वास्तु टिप्स: कहीं आप भी तो नहीं रखते किचन के पास झाड़ू-पोछा? आज ही हटा दें


वास्तु टिप्स- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY
वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेगें झाड़ू-पोछे को रसोई घर से दूर रखने के बारे में। आखिर क्यों झाड़ू और पोछे को किचन से दूर रखना चाहिए? घर में किचन का बहुत अधिक महत्व होता है । वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें रसोई से दूर रखना ही अच्छा है। वैसे तो पूरे घर में किचन की साफ-सफाई बहुत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन साफ-सफाई में काम आने वाली वस्तुओं को किचन से दूर रखें, इस बात का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए ।

किचन में झाड़ू और पोछे को रखना घर में अन्न की कमी को दर्शाता है। क्योंकि झाड़ू और पोछे का संबंध गन्दगी से होता है जिसके चलते किचन में गन्दगी बढ़ती है और किचन में भोजन बनता है और खाया जाता है। इस सबका घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए घर में अन्न की आपूर्ति को बनाए रखने के लिये इन दोनों वस्तुओं को किचन से दूर ही रखना चाहिए । ऐसा करने से आपका किचन तो स्वच्छ रहेगा ही साथ ही घर में खुशहाली भी बनी रहेगी।

 उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरूर लाभ उठायेंगे ।



image Source

Enable Notifications OK No thanks