VIDEO: केरल की नेहा फातिमा ने बनाई ऐसी तस्वीर कि दुबई तक होने लगी चर्चा, जाने क्या है खासियत?


हाइलाइट्स

दिन में 20 घंटे लगातार काम करके चार महीनों में तैयार की पेंटिंग
400 से ज्यादा चार्ट पेपर से दुबई के शासक की तस्वीर तैयार की

तिरुवनन्तपुरम: भारत की एक बेटी इन दिनों यूएई में छाई हुई है. केरल की रहने वाली नेहा फातिमा ने संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की तस्वीर बनाई है. खास बात है कि फातिमा ने दिन में 20 घंटे लगातार काम करके चार महीनों की मेहनत के बाद इस तस्वीर को तैयार किया.

नेहा फातिमा ने 400 से ज्यादा चार्ट पेपर से दुबई के शासक की तस्वीर तैयार की. जिस पर दो लाख से ज्यादा बार शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का नाम लिखा गया है.

नेहा फातिमा 15 जुलाई से पहले इस तस्वीर को तैयार करना चाहती थी ताकि वह शेख मोहम्मद बिन राशिद के जन्मदिन पर उन्हें तोहफे में दे सकें. कड़ी मेहनत के बाद नेहा फातिमा ने एक तरह से विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस तस्वीर को खुद उन्हें भेंट करने के लिए वह पहली बार दुबई पहुंचीं.

नेहा फातिमा ने बताया कि वह शेख मोहम्मद बिन राशिद से बहुत प्रभावित हैं. क्योंकि एक बार उन्होंने कहा था कि, दुबई में हमारे लिए असंभव जैसा कोई शब्द नहीं. यह हमारी डिक्शनरी में नहीं है और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कमजोर और आलसी करते हैं, जिन्हें चुनौतियों से डर लगता है.

Tags: Dubai, Kerala



Source link

Enable Notifications OK No thanks