मऊ: माफिया मुख्तार के अधिवक्ता की दबंगई का वीडियो वायरल, जजों को बोले अपशब्द, मुकदमा दर्ज


संवाद न्यूज एजेंसी, मऊ
Published by: उत्पल कांत
Updated Wed, 04 May 2022 02:05 PM IST

सार

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह के खिलाफ मऊ के सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 
 

ख़बर सुनें

मऊ सदर के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में अधिवक्ता जजों को अपशब्द बोलते नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर बुधवार को सरायलखंसी थाना प्रभारी ने अधिवक्ता के विरुद्ध तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस जांच में वायरल वीडियो में दरोगा सिंह जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व अधिकारियों से बहस के दौरान जजों को अपशब्द कहते दिखे।  वायरल वीडियो परदहा ब्लॉक क्षेत्र के किन्नुपूर गांव का है। जहां सोमवार को रास्ते की जमीन की पैमाइश राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।

पैमाइश के दौरान गांव निवासी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह की राजस्व अधिकारियों से बहस हो गई। आरोप है कि जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व विभाग की टीम से दरोगा सिंह ने अभद्रता की और दबंगई दिखाई। जजों को अपशब्द बोले। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो जिले के आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सरायलंखसी एसओ को जांच का निर्देश दिया। बुधवार को सरायलखंसी थाने में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह के खिलाफ तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 
थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई। जिसमें अधिवक्ता दरोगा सिंह द्वारा जज को गाली देने की बात सामने आई है। दरोगा सिंह के खिलाफ पहले से भी कई मामलों में मुकदमा दर्ज है।

विस्तार

मऊ सदर के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में अधिवक्ता जजों को अपशब्द बोलते नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर बुधवार को सरायलखंसी थाना प्रभारी ने अधिवक्ता के विरुद्ध तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस जांच में वायरल वीडियो में दरोगा सिंह जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व अधिकारियों से बहस के दौरान जजों को अपशब्द कहते दिखे।  वायरल वीडियो परदहा ब्लॉक क्षेत्र के किन्नुपूर गांव का है। जहां सोमवार को रास्ते की जमीन की पैमाइश राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।

पैमाइश के दौरान गांव निवासी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह की राजस्व अधिकारियों से बहस हो गई। आरोप है कि जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व विभाग की टीम से दरोगा सिंह ने अभद्रता की और दबंगई दिखाई। जजों को अपशब्द बोले। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो जिले के आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks