West Bengal 10th Board Result 2022: कुछ ही देर में घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट, वेबसाइट के अलावा यहां कर पाएंगे चेक


वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) बस कुछ ही देर में वेस्ट बंगाल के माध्यमिक यानी 10वीं का फाइनल रिजल्ट (WB Madhyamik Result 2022) जारी करेगा। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होगा परिणाम।

बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट जारी की है जिसकी मदद से रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। नीचे उन वेबसाइट्स की लिस्ट दी गई है।
1-wbbse.wb.gov.in
2- www.wbresults.nic.in

ये है एसएमएस से चेक करने का तरीका
वेबसाइट के साथ-साथ 10वीं का रिजल्ट एसएमएस पर भी जारी होगा। छात्रों को मैसेज में WB10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करना होगा। मैसेज टाइप करने के बाद 5676750 पर भेज दें। आपको रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।

WB Madhyamik Result 2022 ये रहा चेक करने का तरीका

स्टेप 1-
10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर उसके बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4- रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

रद्द हो गई थी 2021 की बोर्ड परीक्षा
वेस्ट बंगाल बोर्ड की 2021 परीक्षा कोरोना की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था। 2021 की परीक्षा का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। अगर बात 2020 की हो तो 10वीं की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले आयोजित की गई थी जिसमें 86.34 फीसदी छात्र पास हुए थे।

Scholarships for Indian Students : भारतीय छात्रों के लिए बेस्ट स्कॉलरशिप्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks