घर को थिएटर बनाने Westinghouse ने लॉन्च किए तीन स्मार्ट टीवी, कीमत 7,999 रुपये से शुरू


नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में Westinghouse ने तीन नए टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें 32 इंच नॉन-स्मार्ट टीवी, 43 इंच UHD और 50 इंच UHD स्मार्ट टीवी को शामिल है। इनकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इनमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी, साउंड टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इन्हें Amazon पर 13 जून से उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं इनके फीचर्स।

Westinghouse के नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स:
32 इंच के नॉन-स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसमें LED स्क्रीन दी गई है जिसमें एचडी रेजोल्यूशन मौजूद है। साथ ही 2 HDMI, 2 USB पोर्ट भी दिए गए हैं। इसमें 20W के साउंड आउटपुट के साथ 2 स्पीकर दिए गए हैं। इसमें डिजिटल नॉइस फिल्टर, ऑटोमैटिक वॉल्यूम लेवल, ऑडियो इक्वलाइजर दिया गया है।

43 इंच के UHD/4K मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 20,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच के UHD/4K मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 27,999 रुपये है। इन दोनों में ही 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 3 HDMI, 2 USB पोर्ट भी दिए गए हैं। ये मॉडल HDR10, क्रोमकास्ट के साथ आते हैं जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। इसमें डीप सराउंड साउंड के साथ एक इमर्सिव साउंड मिलती है। दोनों मॉडल्स में 2 स्पीकर, एक डिजिटल नॉइज फिल्टर और एक 40-वाट स्पीकर आउटपुट है जो सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं।

ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ जो रिमोट दिया गया है उसमें सिंगल टच के जरिए Amazon Prime, YouTube, Sony Liv ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि 43 इंच और 50 इंच के टीवी पर 500 निट्स ब्राइटनेस, बेजल-लेस डिजाइन, 4K रेजोल्यूशन, Google असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks