टी20 विश्व कप: क्या होगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, रोहित-राहुल और विराट के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, क्या धवन को मिलेगा मौका


सार

टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज बहुत अच्छी लय में नहीं हैं। कोहली और रोहित रनों के लिए जूझ रहे हैं तो राहुल पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। 
 

ख़बर सुनें

टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद नए कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ ने काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया और दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों ने उम्मीदें भी जगाईं। अब भारत का टॉप ऑर्डर कोच और चनयकर्ताओं की चिंता बढ़ा रहा है। कोहली, राहुल और कप्तान रोहित के आंकड़े चयनकर्ताओं को शिखर धवन या पृथ्वी शॉ को मौका देने पर मजबूर कर सकते हैं। 

सउदी अरब में हुए टी20 विश्व कप में भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने निराश किया था। रोहित, राहुल और कोहली की तिकड़ी पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई थी। इसी वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। आईपीएल 2022 में भी ये तीनों पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो भारत के लिए चिंता का विषय है। 

KL, just play like you did in the IPL. Rohit, smash it everywhere': Swann's  message for 'best opening pair' of T20 WC | Cricket - Hindustan Times


आईपीएल में विराट, राहुल और रोहित का प्रदर्शन 
टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन नौ पारियों में 123 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। वो ना तो बड़ी पारियां खेल पा रहे हैं और न ही तेजी से रन बना पा रहे हैं। टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू किया था और पावरप्ले का फायदा उठाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी, लेकिन मुंबई के लिए वो ऐसा करने में सफल नहीं हुए हैं। वो अब तक पावरप्ले में 56 डॉट गेंदे खेल चुके हैं। 

विराट ने इस सीजन पावरप्ले में 74 गेंद में 81 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत ही साधारण रहा है। वहीं, राहुल ने 145 के औसत से 451 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने 126 गेंद में 141 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 55 डॉट गेंदे खेली हैं। 

15 मैचों में सही ओपनिंग जोड़ी चुनने की चुनौती 
टी20 विश्व कप शुरुआत से पहले भारत को लगभग 15 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित को जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकालना होगा। राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। वहीं, धवन या पृथ्वी शॉ को रोहित का सलामी जोड़ीदार बनाया जा सकता है। इसमें भी टीम इंडिया के सामने यह चुनौती होगी कि धवन के जल्दी आउट होने पर रोहित या कोहली में से कौन पावरप्ले में तेजी से रन बनाएगा। 

India's new order in T20Is: Rohit, Virat, Surya, Shreyas, Hardik, Pant |  Sports News,The Indian Express
 
क्या कहते हैं दिग्गज
रोहित के साथ धवन या पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत कराने के विचार में कई दिग्गज अलग-अलग विचार रखते हैं। पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि रोहित, राहुल और कोहली को भारत की टी20 टीम से बाहर नहीं किया जा सकता, लेकिन राहुल को चौथे नंबर पर खिलाकर धवन या शॉ से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। वहीं, उनके साथी देवांग गांधी का मानना है कि दबाव वाले मैचों में ये तीनों बाकी खिलाड़ियों से बेहतर हैं और तीनों आईपीएल में अपनी टीमों के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। ऐसे में उनके रोल से छेड़छाड़ करना उचित नहीं होगा। 

दीपदास गुप्ता का कहना है कि टेस्ट और वनडे में आप खिलाड़ियों का चयन करते हैं और बाद में उनका बल्लेबाजी क्रम तय करते हैं, लेकिन टी20 ऐसा नहीं है। यहां आपको पहले बल्लेबाजी का क्रम तय करना होता है। इसके बाद आप खिलाड़ियों को चुनते हैं। इसलिए विराट, राहुल और रोहित के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ करना उचित नहीं होगा। इसकी बजाय पहले से तय किया जाना चाहिए कि पावरप्ले में किसका क्या रोल होगा। 

विस्तार

टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद नए कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ ने काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया और दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों ने उम्मीदें भी जगाईं। अब भारत का टॉप ऑर्डर कोच और चनयकर्ताओं की चिंता बढ़ा रहा है। कोहली, राहुल और कप्तान रोहित के आंकड़े चयनकर्ताओं को शिखर धवन या पृथ्वी शॉ को मौका देने पर मजबूर कर सकते हैं। 

सउदी अरब में हुए टी20 विश्व कप में भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने निराश किया था। रोहित, राहुल और कोहली की तिकड़ी पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई थी। इसी वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। आईपीएल 2022 में भी ये तीनों पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो भारत के लिए चिंता का विषय है। 

KL, just play like you did in the IPL. Rohit, smash it everywhere': Swann's  message for 'best opening pair' of T20 WC | Cricket - Hindustan Times



Source link

Enable Notifications OK No thanks