WhatsApp दे रहा कमाई का मौका! बस करें ये छोटा सा काम और ले जाएं Cashback


WhatsApp का इस्तेमाल आप भी चैटिंग या फिर मीडिया फाइल्स को शेयर करने के लिए करते हैं? तो आप इस बात से भी वाकिफ होंगे कि ऐप का इस्तेमाल पैमेंट के लिए भी होने लगा है, अगर आप भी किसी को पैसे भेजते हैं लेकिन आपको कैशबैक या फिर कोई भी बेनिफिट नहीं होता है तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 35 रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जब आप 3 अलग-अलग लोगों को पैसे भेजेंगे तो आप 3 बार कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे।

WhatsApp Cashback Scheme के लिए आपको कुछ नियम एवं शर्तों का पालन करना है। बता दें कि व्हाट्सऐप के FAQ पेज पर इस बात का जिक्र किया गया है कि हम चुनिंदा यूजर्स के लिए कैशबैक प्रमोशन लेकर आए हैं और अगर आप प्रमोशन के लिए एलीजिबल होते हैं तो ऐसे में अगर आप किसी एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजते हैं तो आपको एक गिफ्ट आइकन नजर आएगा।

एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि WhatsApp Payments Cashback प्रमोशन अलग-अलग टाइम पर अलग-अलग यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। अगर आपके पास ये प्रमोशन उपलब्ध होता है तो ये केवल सीमित समय के लिए रहेगा।

हर ट्रांजैक्शन पर 35 रुपये कैशबैक
अगर आपके लिए कैशबैक ऑफर उपलब्ध हो गया है, तो आप भी पेमेंट भेजने पर कैशबैक पा सकते हैं। अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं, उन्होंने पेमेंट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पहले उन्हें इनवाइट करना होगा। खास बात है कि कैशबैक पाने के लिए पैसे भेजने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है। तीन बार कैशबैक पाने के लिए आपको 3 अलग-अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने होंगे। बता दें कि कैशबैक रिसीव करने के लिए कोई भी न्यूनतम पैमेट सीमा तय नहीं की गई है, बस आपको 3 अलग-अलग लोगों को पैसे भेजने हैं। एक बार पैसे भेजने पर एक बार कैशबैक मिलेगा।

शर्तें व नियम

  • एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजने पर दिखेगा गिफ्ट आइकन।
  • आपका व्हाट्सऐप अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए, बता दें कि व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूजर्स इस प्रमोशन के लिए एलीजिबल नहीं हैं।
  • व्हाट्सऐप पर पैमेंट के लिए बैंक अकाउंट डीटेल्स रजिस्टर करना है जरूरी।
  • जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे हैं उन्होंने व्हाट्सऐप पैमेंट के लिए रजिस्टर किया होना जरूरी है, अगर आप किसी ऐसे यूजर को पैसे भेज रहे हैं जिन्होंने पैमेंट्स के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पैसे भेजने से पहले उन्हें रजिस्टर करने के लिए इनवाइट भेजें।
  • व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन करें इंस्टॉल।
whatsapp payments cashback

(फोटो-व्हाट्सऐप)

ऐसे पाएं कैशबैक

  • 1) व्हाट्सऐप को ओपन करें और फिर पैमेंट ऑप्शन पर जाएं।
  • 2) इसके बाद उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें जिन्हें आप पैसे भेजना चाहते हैं, अगर उन्होंने पैमेंट्स के लिए व्हाट्सऐप पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको उनके नाम के आगे गिफ्ट आइकन बना नजर आएगा। अगर आपको गिफ्ट आइकन नजर नहीं आता है तो आप पैसे भेजने से पहले उन्हें इनवाइट करें।
  • 3) इसके बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते हैं अमाउंट डालें और सेंड पैमेंट पर टैप कर UPI PIN डालें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks