जेल पहुंचा देगा WhatsApp! आप भी तो नहीं कर रहे ये काम, तुरंत हों जाएं सावधान


Wनई दिल्ली। अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है आप लोगों से कनेक्ट भी करते होंगे। ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग प्लैटफॉर्म है और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे तकरीबन हर शख्स के स्मार्टफोन में ये ऐप आपको देखने को मिल जाता है। इससे ना सिर्फ आप फ़ौरन मैसेज और मीडिया को एक देश या एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाया जा सकता है बल्कि आप वीडियो और कॉलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर एक एक्टिविटी ऐसी है जिसे करने पर आप जेल की सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं और आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं।

दरअसल ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि बहुत से लोग आजकल WhatsApp Web का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और यही वजह है कि ऐसे लोगों पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि कई बार इससे निजी जानकारियां चोरी होने का खतरा बना रहता है।

कैसे हो रहा है WhatsApp का गलत इस्तेमाल

दरअसल डेस्कटॉप पर WhatsApp चलाने के लिए आपको WhatsApp Web का इस्तेमाल करना पड़ता है और इसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बता दें कि कई बार ऐसा होता है जब लोग अपने स्मार्टफोन में WhatsApp Web ओपन करके आपके WhatsApp अकाउंट की डीटेल्स देख लेते हैं। और यही सबसे ज्यादा खतरे वाली बात है क्योंकि इससे निजी जानकारियां सुरक्षित नहीं रहती हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks