जब अंजलि अरोड़ा के वीडियोज देख रिश्तेदार मारते थे ताना, नाक कटाने की करते थे बात


‘काचा बादाम’ से मशहूर हुईं लॉक अप कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया सेनसेशन अंजलि अरोड़ा लगातार फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और फोटो पोस्ट करती रहती हैं। 15-30 सेकेंड के क्लिप में वह अपने लटके-झटकों से सभी के होश उड़ा देती हैं। लेकिन ये सारी चीजें उनके रिश्तेदारों को कतई पसंद नहीं आती। इस बात का खुलासा खुद अंजलि अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में किया है। बताया है कि उनके डांस वीडियो पर करीबी का रिएक्शन कैसा होता है और वह क्या कहते हैं।

कंगना रनौत की जेल ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में अंजलि अरोड़ा स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। वह फिनाले तक आई थीं लेकिन शो नहीं जीत सकी थीं। उनका शो में मुनव्वर फारूकी के साथ ठीक-ठाक बॉन्ड देखने को मिला था। लेकिन पायल रोहतगी से उनका 36 का आंकड़ा था। वह तो कई बार अंजलि अरोड़ा के सोशल मीडिया की पॉप्युलैरिटी का मजाक भी बना चुकी थीं।


Munawar Faruqui की गर्लफ्रेंड Nazila को पसंद नहीं है Anjali Arora! सवाल पूछा तो कहा- मुझे बात नहीं करनी
अंजलि अरोड़ा को रिश्तेदारों ने दिया था ताना
अब ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया है कि रियलिटी शो उनके लिए एक सपना था। क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनको कभी भी इस तरह की पॉप्युलैरिटी मिलेगी, जैसी उन्होंने हासिल की है। ‘टिक टॉक से लॉक अप तक का सफर मेरे लिए आसान नहीं था। जब मैं टिक टॉक के लिए वीडियोज बनाती थी तो मेरे रिश्तेदार कहते कि ये वीडियोज में डांस करके नाक कटा रही है।’


Anjali Arora Boyfriend: मुनव्वर नहीं ये है अंजलि अरोड़ा का बॉयफ्रेंड, पहली बार एयरपोर्ट पर दिखा दोनों का लवी-डवी सीन
मुनव्वर फारूकी ने नहीं की अंजलि अरोड़ा से बात
अंजलि (Anjali Arora) ने कहा कि रिश्तेदारों के तानों के बावजूद परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया। ‘मेरी फैमिली बहुत सपोर्टिव थी। वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते थे। और आज देखिए वही लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं। मेरे पेरेंट्स को बहुत गर्व है और वह धन्य महसूस करते हैं।’ अंजलि ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कई बार मुनव्वर से बात करने की कोशिश की लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ। ‘मुझे लगता है कि वह दोस्ती सच्ची थी। लेकिन अभी उसको क्या हो गया है पता नहीं। मैंने शो से निकलने के बाद उससे बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। शायद वह कहीं बिजी है।’



image Source

Enable Notifications OK No thanks