महेश बाबू की ‘Sarkaru Vaari Paata’ के डायरेक्टर परशुराम को क्यों मांगनी पड़ी माफी? जानें मामला


साउथ सिनेमा (South cinema) के स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) पिछले दिनों बॉलीवुड डेब्यू को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हर कोई ‘बॉलीवुड अफॉर्ड नहीं कर सकता है’ वाले उनके बयान की आलोचना कर रहा है. ऐसे में अब उनकी फिल्म ‘Sarkaru Vaari Paata’ के डायरेक्टर परशुराम ने माफी मांगी है. हाल ही में उन्होंने सिंहाचलम नरसिम्हा स्वामी (Narasimha Swamy Controversy) मंदिर में पहुंचे और उनके भक्तों से माफी मांगी. इस माफी की वजह उनकी भावनाओं को आहत करने की है.

फिल्म ‘Sarkaru Vaari Paata’ में नरसिम्हा स्वामी से जुड़ा एक डायलॉग था, जिससे उनके भक्तों की भावनाओं के आहत होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. महेश बाबू और एक्टर समुथिरकानी के बीच एक सीन फिल्माया गया था, जिसमें नरसिम्हा पर आधारित एक डायलॉग फिल्माया गया था. इस डायलॉग से ही विवाद (Sarkaru Vaari Paata Controversy) खड़ा हो गया था. फिल्म के विलेन समुथिरकानी एक डायलॉग बोलते हैं, जिसमें वो अपनी तुलना हिंदू भगवान से करते हैं. वो डायलॉग इस तरह से था कि ‘क्या आपको पता है कि नरसिम्हा को चंदन के लेप से क्यों ढका जाता है? क्योंकि लोग उनके उग्र रूप के आगे खड़े नहीं हो सकते हैं. वैसे ही तुम भी मेरे उस विकराल रूप को नहीं झेल पाओगे.’

एक खतरनाक विलेन की तुलना भगवान से किए जाना लोगों को पसंद नहीं आया और नरसिम्हा के भक्तों की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. नरसिम्हा स्वामी के बारे में पूछे जाने पर परशुराम ने कथित तौर पर कहा कि वो खुद उनके बड़े भक्ते हैं और वो अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर दर्शन के लिए आते हैं. डायरेक्टर की मानें तो उन्होंने कहा कि ये डायलॉग जानबूझकर या किसी को आहत करने के लिए नहीं फिल्माया गया था और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी. डायरेक्टर ने कहा कि ‘वो किसी भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे.’

‘सरकारू वारी पाटा’ ने किया बेहतरीन कलेक्शन

फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ ने रिलीज के फर्स्ट वीक में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sarkaru Vaari Paata Box office Collections) किया. मूवी ने वर्ल्डवाइड 171 करोड़ का कलेक्शन महज 6 दिन में ही किया. मेकर्स की मानें तो इसे बताया जा रहा है कि ये टॉलीवुड इतिहास में पहले हफ्ते की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. इसके अलावा रिजनल कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में 132 करोड़, कर्नाटक और बाकी जगहों पर 13.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. मूवी में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश, सुब्बाराजू, समुथिरकानी, तनिकेला भरनी और अन्य भी अहम भूमिका में थे.

Tags: Mahesh Babu, South Indian Films

image Source

Enable Notifications OK No thanks