गजब! शादियां सुधारेंगी देश के आर्थिक हालात, इस लगन में होगा 5 लाख करोड़ का कारोबार, पढ़ें पूरी डिटेल


नई दिल्‍ली. शादियों से सुधरेगी देश की अर्थव्‍यवस्‍था! क्‍यों सुनकर चौंक गए न. पर ये सच है और दिल्‍ली सहित देशभर के बाजार इन ‘बरातियों’ का स्‍वागत करने के लिए तैयार भी हो गए हैं.

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने दावा किया है क‍ि 14 अप्रैल से तीन महीने तक चलने वाली लगन में इस साल देशभर में 40 से अधिक शादियां हो सकती हैं. इस दौरान करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा, जिससे सुस्‍त अर्थव्‍यवस्‍था को दोबारा रफ्तार मिलने की उम्‍मीद है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटने के बाद यह पहला मौका होगा जब व्‍यापारियों में अपने नुकसान की भरपाई करने की उम्‍मीद जगी है.

ये भी पढ़ें – बच्‍चों के लिए खास हैं ये प्लान, हर महीने जमा करें छोटी-छोटी रकम, मिलेगा बड़ा फंड

सिर्फ दिल्‍ली में होगा 1 लाख करोड़ का कारोबार

कैट का दावा है कि 14 अप्रैल से 9 जुलाई तक चलने वाली लगन के दौरान सिर्फ दिल्‍ली में ही 3 लाख शादियां होने का अनुमान है. इससे दिल्‍ली के व्‍यापारियों को 1 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की उम्‍मीद है. उन्‍होंने कहा कि होली में भी कारोबार में 30 फीसदी का जबरदस्‍त उछाल दिखा था. इससे उत्‍साहित कारोबारी अब शादी के सीजन की बिक्री तैयारियों में जुट गए हैं.

50 हजार शादियां ऐसी जिनमें खर्च होंगे 1-1 करोड़ रुपये

कैट के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीसी भरतिया ने दावा किया है कि देश में होने वाली 40 लाख शादियों में से करीब 50 हजार शादियां ऐसी होंगी, जिनमें से प्रत्‍येक में एक-एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च होंगे. इसके अलावा लगभग 5 लाख शादियां ऐसी होंगी जहां प्रत्येक शादी में लगभग लाख रुपये के आसपास खर्च किए जाएंगे. इसी तरह, 10 लाख अन्‍य शादियों में से प्रत्‍येक में 5-5 लाख रुपये और 10 अन्‍य शादियों में प्रत्‍येक में 10-10 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.

इतना ही नहीं, 5 लाख ऐसी भी शादियां होंगी जहां प्रत्‍येक में 15 लाख रुपये खर्च होंगे जबकि 5 लाख अन्‍य शादियों में 20-20 लाख रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है. 4 लाख शादियां 25-25 लाख रुपये के बजट वाली होंगी, जबकि 50 हजार शादियां 50 लाख रुपये के बजट वाली हो सकती हैं. इस तरह देशभर में अगले तीन महीने के भीतर सिर्फ शादियों पर ही 5 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें – अगर आपको भी बनवाना है बच्‍चे का आधार कार्ड तो इन बातों का रखें ख्‍याल, भविष्‍य में नहीं होगी परेशानी

इस बार 42 दिन रहेगी लगन

कैट के अनुसार, लंबे समय बाद शादियों के लिए 42 दिन की लगन आ रही है. अप्रैल महीने में 14 ,15 ,16 , 17 , 19 ,20 , 21 22 , 23 ,24 एवं 27 जबकि मई महीने में 2 , 3 , 9 , 10 , 11 , 12 , 15 , 17 , 19 ,20 , 21 ,26 , 27 व 31 को शादियों की लगन है. इसी तरह, जून महीने में 1 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 10 , 11 ,13 , 17 , 23 , 24 और जुलाई में 4 ,6 , 7 , 8 एवं 9 तारीख को शादियों का मुहूर्त आ रहा है.

Tags: Indian economy, Inflation, Wedding

image Source

Enable Notifications OK No thanks