Xiaomi ने लॉन्च किया महज 250 ग्राम का Mini PC, ये है प्राइस…


Xiaomi कंपनी ने 250 ग्राम वज़न वाला नया पीसी लॉन्च किया है, जिसका नाम Ningmei Mini Computer ‘CR80′ है। इस मिनी पीसी को आप अपने मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के साथ कनेक्ट करके कई काम कर सकते हैं। खासतौर पर नॉन-गेमर्स यूज़र्स के लिए यह मिनी बेहद काम का साबित हो सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह N5105 क्वाड-कोर से लैस है। इसमें हाई-स्पीड M.2 SSD और DDR4 मैमोरी दी गई है। इस मिनी कम्प्यूटर की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 

Xiaomi Ningmei Mini PC ‘CR80′ Price

Mydrivers की रिपोर्ट के मुताबिक, Ningmei Mini Computer ‘CR80′ को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,053 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,429 रुपये) है।
 

Xiaomi Ningmei Mini PC ‘CR80′ Specification

Ningmei Mini Computer ‘CR80′ का वज़न महज 250 ग्राम है, जिसका मतलब यह है कि एक स्मार्टफोन की तुलना में यह डिवाइस थोड़ा भारी होगा। वहीं, इसकी लम्बाई 12cm से थोड़ी कम और चौड़ाई 2.5cm से थोड़ी कम है। इसे आप आसानी से बैगपैक में कैरी कर सकते हैं। यह N5105 क्वाड-कोर से लैस है, जिसमें आपको 2.9GHz तक की टर्बो फ्रीक्वैंसी मिलती है। इसमें आपको 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस मिनी पीसी को आप मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इसे टीवी, प्रोजेक्टर, प्रिंटर, स्कैनर आदि से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

बता दें, यह पीसी केवल 10 वॉट पावर की खपत करता है।

कनेक्टिविटी में Intel AC7265 वायरलेस नेटवर्क कार्ड मिलता है, जो कि 2.4G+5G डुअल बैंड वाई-फाई कनेक्शन को सपोर्ट करता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks