8,720mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi Pad 5 टैबलेट भारत में जल्द होगा लॉन्च!


इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में शाओमी (Xiaomi) कई साल से लीडर है। इसके साथ ही वह तमाम कैटि‍गरी में प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही है। टेलिव‍िजन सेगमेंट में उसकी पकड़ सबसे ज्‍यादा मजबूत है। स्‍मार्ट वियरेबल्‍स और स्‍मार्ट होम सॉल्‍यूशंस में भी वह अच्‍छा कर रही है, लेकिन टैबलेट सेगमेंट में नदारद है। कोरोना के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से टैबलेट मार्केट ने ग्रोथ पकड़ी है। शाओमी को लेकर काफी वक्‍त से कहा जा रहा है कि कंपनी इंडिया में टैबलेट लॉन्‍च कर सकती है और शायद वो घड़ी आ गई है।

कंपनी ने इंडिया में नए टैबलेट लॉन्‍च को टीज किया है। यह लॉन्‍च 1 अप्रैल की दोपहर 12 बजे होगा। Xiaomi India के हेड मनु कुमार जैन ने भी ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा है, ‘Mi Fans, हम आपकी इच्छा को पूरा करने के लिए कमर कस रहे हैं। सपनों को साकार करने की शक्ति में हमेशा विश्वास रखें।’   

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Enable Notifications OK No thanks