Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के लिए राजी हुए मनीष, रखी शर्त


‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert) में शिवरात्रि के मौके पर गोयनका हाउस में अक्षरा थोड़ा हंसाने का प्रयास करती है। इसके बाद सभी उसके कहे के मुताबिक सब नाचने-गाने लगते हैं। इसके बाद अक्षरा फोन चेक करती है कि अभि का कोई कॉल और मैसेज नहीं आया। शायद वह गुस्सा होगा। लेकिन फिर खुद को ही समझाने लग जाती है कि जब अभि का गुस्सा ठंडा हो जाएगा तो सामने से कॉल करेगा।

उधर, अभिमन्यु भी अक्षरा के मैसेज का इंतजार करता रहता है। लेकिन बाद में जब वह खुद मैसेज करने जाता है, तभी नील उसे गोयनका हाउस के नाच-गाने का वीडियो दिखाता है। ये देख अभि गुस्सा जाता है। कहता है कि वह देखेगा कि कब तक अक्षरा को उसकी याद नहीं आती। कब तक वह उसे विश नहीं करती। इधर, अक्षरा भी परेशान रहती है कि अभि का मैसेज नहीं आया। और ये सब आरोही देख लेती है। जैसे ही अक्षरा अभि को मैसेज करने जाती है, आरोही उसका ध्यान भटका देती है। कहती है कि बड़े पापा डिस्चार्ज होने वाले हैं।

बिरला हाउसम में अभिमन्यु शिव तांडव करता है। और इस दौरान वह अक्षरा की कही उन सभी बातों को सोचता है जिससे उसका दिल दुखा है। और कहता है कि आज उसे अक्षरा को खोने का डर लग रहा है। वहीं, अस्पताल में मनीष अपने छोटे भाई अखिलेश से कुछ कहता है। इसके बाद वह हैरान हो जाता है। बिरला हाउस में अभि आरती दिखाता है, तभी मनीष पहुंच जाते हैं। यह देख अभि हैरान रह जाता है।

कल- मनीष कहता है कि वह अक्षरा और अभि की शादी के लिए तैयार है लेकिन एक शर्त है।

yeh rishta kya kehlata hai

अभिमन्यु और मनीष गोयनका

image Source

Enable Notifications OK No thanks