गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में दावा: पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाओं में भारी गिरावट, आंकड़ें जानकर हैरान हो जाएंगे आप


सार

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 की तुलना में 2020 में अरुणाचल प्रदेश में उग्रवाद संबंधी हिंसा में 42 फीसदी, असम में 12 फीसदी, मणिपुर में 23 फीसदी और नागालैंड में 45 फीसदी की गिरावट आई है।

ख़बर सुनें

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में पूर्वोत्तर में उग्रवाद और नागरिकों की मौत को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इसमें बताया गया है कि पिछले आठ साल में पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद की घटनाओं में 80 फीसदी तक की कमी आई है। ऐसे ही सुरक्षा बलों के हताहत कर्मियों की संख्या में भी 75 फीसदी तक की गिरावट हुई है। वहीं, नागरिकों की मृत्यु की बात करें तो उसमें भी 99 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। 2020 में पिछले दो दशकों के दौरान उग्रवाद, नागरिकों व सुरक्षाबलों के कर्मियों के हताहत होने के सबसे कम मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 की तुलना में 2020 में उग्रवाद की घटनाओं में 80 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह इस दौरान सुरक्षा बलों के हताहतों में 75 फीसदी और नागरिकों की मौत के मामलों में 99 फीसदी की कमी आई है।

2020 में उग्रवाद की 162 घटनाएं सामने आईं
रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में 2019 की तुलना में उग्रवाद की घटनाओं में करीब 27 फीसदी की गिरावट देखी गई है। 2019 में ऐसी 223 घटनाएं और 2020 में 162 घटनाएं सामने आई थीं। इसी प्रकार नागरिक और सुरक्षा बलों के कर्मियों के हताहतों में लगभग 72 फीसदी की गिरावट देखी गई। 2019 में इस तरह की 25 और 2020 में सात मामले सामने आए थे।

646 विद्रोहियों को गिरफ्तार भी किया गया
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवाद रोधी अभियानों में 21 विद्रोहियों को मार गिराया गया। इस दौरान 646 विद्रोहियों को गिरफ्तार भी किया गया और क्षेत्र में 2020 में 305 हथियार बरामद किए गए। पूर्वोत्तर राज्यों के विद्रोही समूहों के कम से कम 2644 सदस्यों ने 2020 में आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा में शामिल हो गए। मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहे, लेकिन क्षेत्र के अन्य राज्यों में सुरक्षा स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इन राज्यों में भी हालात सुधरे
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 की तुलना में 2020 में अरुणाचल प्रदेश में उग्रवाद संबंधी हिंसा में 42 फीसदी, असम में 12 फीसदी, मणिपुर में 23 फीसदी और नगालैंड में 45 फीसदी की गिरावट आई है।

विस्तार

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में पूर्वोत्तर में उग्रवाद और नागरिकों की मौत को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इसमें बताया गया है कि पिछले आठ साल में पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद की घटनाओं में 80 फीसदी तक की कमी आई है। ऐसे ही सुरक्षा बलों के हताहत कर्मियों की संख्या में भी 75 फीसदी तक की गिरावट हुई है। वहीं, नागरिकों की मृत्यु की बात करें तो उसमें भी 99 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। 2020 में पिछले दो दशकों के दौरान उग्रवाद, नागरिकों व सुरक्षाबलों के कर्मियों के हताहत होने के सबसे कम मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 की तुलना में 2020 में उग्रवाद की घटनाओं में 80 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह इस दौरान सुरक्षा बलों के हताहतों में 75 फीसदी और नागरिकों की मौत के मामलों में 99 फीसदी की कमी आई है।

2020 में उग्रवाद की 162 घटनाएं सामने आईं

रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में 2019 की तुलना में उग्रवाद की घटनाओं में करीब 27 फीसदी की गिरावट देखी गई है। 2019 में ऐसी 223 घटनाएं और 2020 में 162 घटनाएं सामने आई थीं। इसी प्रकार नागरिक और सुरक्षा बलों के कर्मियों के हताहतों में लगभग 72 फीसदी की गिरावट देखी गई। 2019 में इस तरह की 25 और 2020 में सात मामले सामने आए थे।

646 विद्रोहियों को गिरफ्तार भी किया गया

रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवाद रोधी अभियानों में 21 विद्रोहियों को मार गिराया गया। इस दौरान 646 विद्रोहियों को गिरफ्तार भी किया गया और क्षेत्र में 2020 में 305 हथियार बरामद किए गए। पूर्वोत्तर राज्यों के विद्रोही समूहों के कम से कम 2644 सदस्यों ने 2020 में आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा में शामिल हो गए। मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहे, लेकिन क्षेत्र के अन्य राज्यों में सुरक्षा स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इन राज्यों में भी हालात सुधरे

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 की तुलना में 2020 में अरुणाचल प्रदेश में उग्रवाद संबंधी हिंसा में 42 फीसदी, असम में 12 फीसदी, मणिपुर में 23 फीसदी और नगालैंड में 45 फीसदी की गिरावट आई है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks