मारुति का बड़ा धमाका, ब्रेजा के बाद आ रहीं 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी


नई दिल्ली. मारुति ने हाल ही में अपनी सब 4 मीटर एसयूवी (4 मीटर से कम लंबी) मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. ब्रेजा का टॉप मॉडल 13.80 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. अब कंपनी एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार को YFG कोड नेम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मारुति सुजुकी विटारा (Maruti Suzuki Vitara) नाम दिया जा सकता है. मारुति सुजुकी अगले साल तक 3 नई एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी.

जुलाई के तीसरे हफ्ते में हो सकती है लॉन्च
जानकारी के मुताबिक कंपनी विटारा को जुलाई के तीसरे हफ्ते में पेश कर सकती है. यानी इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा मारुति 2 नई एसयूवी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है. ये दोनों एसयूवी अगले साल बाजार में दस्तक देंगी.

यह भी पढ़ें : नए अवतार में वापस आ रही मारुति की सबसे सस्ती कार, धांसू होंगे फीचर्स
मारुति विटारा का प्रॉडक्शन कंपनी अगस्त 2022 में शुरू करेगी. यह मॉडल सुजुकी के Global-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च हुई ब्रेजा और टोयोटा हाइराइडर में भी किया गया है. विटारा के ज्यादातर फीचर्स Toyota Hyryder से मिलते होंगे. हालांकि कंपनी इस कार को कुछ बदलाव के साथ पेश करेगी जिससे कार को मार्केट के मुताबिक फ्रेश लुक दिया जा सके.

यह भी पढ़ें : Uber ने 50KM के लिए मांगा ₹3,000 किराया ! भड़का यात्री, बोला- ‘इससे सस्ती गोवा की फ्लाइट’

इस कार को कंपनी 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सेटअप और टोयोटा के 1.5L TNGA एटकिंसन साइकल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी. कार को 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा Maruti Suzuki Jimny 5 डोर वर्जन को भी कंपनी लाने की तैयारी कर रही है. जिम्नी के बाद कंपनी Maruti YTB SUV Coupe भी लॉन्च करेगी.  नए लॉन्च के साथ कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी.

Tags: Auto News, Auto sales, Automobile, Maruti Suzuki

image Source

Enable Notifications OK No thanks