50MP कैमरा, MediaTek प्रोसेसर से लैस Poco M4 5G लॉन्च, Rs 2 हजार डिस्काउंट के बाद 10,999 में खरीदें


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय बाजार में Poco M4 5G को आज यानी कि शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा, MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर, 6GB RAM और सेफ्टी के लिए IP52 रेटिंग समेत कई शानदार चीजें दी गई हैं। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Poco M4 5G की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Poco M4 5G के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तौर पर SBI कार्ड ग्राहक फोन की खरीद पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हो जाएगी और 6GB RAM और  128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। उपलब्धता की बात करें तो Poco का यह स्मार्टफोन 5 मई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Cool Blue, Power Black और Yellow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
 

Poco M4 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco M4 5G में 6.58 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलेगा। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.99mm, चौड़ाई 76.09mm, मोटाई 8.9mm और वजन 200 ग्राम है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks