55 इंच का 97,990 रुपये वाला Smart TV सिर्फ 25999 रुपये में मिल रहा, खास डील में धांसू ऑफर


अगर आप अपने लिए कोई नया 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए मार्केट में मौजूद बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। जी हां ई-कॉमर्स साइट Flipkart इस समय 55 इंच के 4K LED Smart TV  पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। आइए इन स्मार्ट टीवी के बारे में और इन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hyundai 140 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV  (UHDHY55WSR4BYI5) : ऑफर की बात की जाए तो Hyundai 140 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV  (UHDHY55WSR4BYI5) की कीमत 97,990 रुपये है, लेकिन इसे 63 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10%  यानी कि 1250 रुपये की बचत की जा सकती है। वहीं SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई से भुगतान पर 10%  यानी कि 2000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना टीवी एक्सचेंज में देने पर करीब 8,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। सभी ऑफर लगाने के बाद इस स्मार्ट टीवी की प्रभावी कीमत 25,999 रुपये तक कम हो सकती है।

OnePlus U1S 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV (55UC1A00): ऑफर की बात की जाए तो OnePlus U1S 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV  (55UC1A00) की कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन इसे 25 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10%  यानी कि 1250 रुपये की बचत की जा सकती है। वहीं SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई से भुगतान पर 10%  यानी कि 2000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3000 रुपये की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना टीवी एक्सचेंज में देने पर करीब 16,900 रुपये तक की बचत हो सकती है।

Mi 4X 138.8 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV: ऑफर की बात की जाए तो Mi 4X 138.8 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV की कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन इसे 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10%  यानी कि 1250 रुपये की बचत की जा सकती है। वहीं HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 4000 रुपये की बचत की सकी है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना टीवी एक्सचेंज में देने पर करीब 8,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks