Prime Video पर आएंगी 58 सीरीज और फ‍िल्‍में, ‘पंचायत’ से ‘मिर्जापुर’ तक..जानें क्‍या है खास


एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर अगले दो साल क्‍या कुछ खास देखने को मिलेगा, इसका ऐलान हो गया है। प्राइम वीडियो ने साल 2022, 2023 और 2024 की शुरुआत के लिए 58 इंडियन टाइटल्‍स को अनवील किया है। इनमें ऐसे-ऐसे नाम हैं, जो हर किसी को खुश कर देंगे। प्राइम वीडियो पर जो अपकमिंग सीरीज, फ‍िल्‍में और डॉक्‍युमेंट्री आने वाली हैं, उनमें आप शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, आर्य, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, माधुरी दीक्षित नेने, अदिति राव हैदरी, जूही चावला, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिषेक बच्चन, जितेंद्र कुमार, रत्ना पाठक शाह, आर्य, नागा चैतन्य, पार्वती थिरुवोथु, ऐश्वर्या राजेश, राम्या नम्बीसन और विद्या बालन जैसे स्‍टार्स को देख पाएंगे। यह सब विक्रमादित्य मोटवानी, राज और डीके, रीमा कागती, जोया अख्तर, करण जौहर, सुदीप शर्मा, निखिल आडवाणी, फरहान अख्तर, पुनीत कृष्णा, अनु मेनन, अभिषेक शर्मा और रोहित शेट्टी का कलेक्‍शन होने वाला है। 

5 ऐसी फ‍िल्‍में हैं, जो एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आने से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इसके अलावा, मिर्जापुर और मेड इन हैवन की वापसी होगी, जबकि सोनाक्षी सिन्हा के साथ नई सीरीज दहाद और केके मेनन के साथ बंबाई मेरी जान आएगी। दर्शक यशराज फ‍िल्‍म्‍स की 5 फ‍िल्‍में, धर्मा प्रोडक्‍शन के दो ओर‍िजिनल और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के दो ओरिजिनल कंटेंट प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। 

प्राइम वीडियो ने जिन 58 टाइटल्‍स को अनवील किया है। उनमें 35 सीरीज और 23 फिल्में हैं। इनमें से 18 नई सीरीज और 4 डॉक्‍युमेंट्री सीरीज होंगी। इसके अलावा, तीन स्क्रिप्टेड सीरीज को रिन्‍यू किया जाएगा। मुंबई में गुरुवार को “प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स इंडिया” कार्यक्रम में इन टाइटल्‍स से पर्दा हटाया गया। साल 2020 की शुरुआत में जब एमेजॉन के फाउंडर और तत्कालीन सीईओ जेफ बेजोस ने भारत का दौरा किया था तो उन्होंने मूल रूप से एक ही बात कही थी कि भारत में प्राइम वीडियो निवेश को दोगुना किया जाएगा। 

एमेजॉन ने प्राइम वीडियो पर फिल्मों के लिए रेंटल के ऑप्‍शन का भी ऐलान किया है। इनमें रॉबर्ट पैटिनसन की द बैटमैन, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स एडवेंचर स्पाइडर-मैन: नो वे होम आदि शामिल हैं। रेंटल की कीमत 99 रुपये से 499 रुपये के बीच है। 
 

ये हैं एमेजॉन की 18 नई सीरीज

  • अधूरा 
  • बंबई मेरी जान 
  • कॉल मी बे  
  • क्रैश कोर्स 
  • दहाड़  
  • धूत 
  • फ़र्ज़ी  
  • गुलकंद टेल्स  
  • हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई  
  • हश हश  
  • जी करदा  
  • जुबली  
  • पी.आई. मीना  
  • शेहर 
  • सुज़ल: द वोर्टेक्स  
  • स्वीट करम कॉफी  
  • द विलेज,  वधांधी: द फैबल ऑफ वेलोनी

 

इनकी होगी वापसी

  • ब्रीथ 
  • फोर मोर शॉट्स प्‍लीज 
  • पंचायत 
  • कॉमिस्‍तान 
  • मेड इन हैवन

 

ये फ‍िल्‍में होंगी रिलीज

  • अम्मू 
  • ऐ वतन…मेरे वतन 
  • माजा मां 
  • नियत 
  • टीकू वेड्स शेरू

Source link

Enable Notifications OK No thanks