महिला खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होने जा रही है विमेंस आईपीएल


हाइलाइट्स

अगले साल की शुरुआत तक शुरू होगा है विमेंस आईपीएल
लड़कियों के लिए अंडर-15 टूर्नामेंट का भी किया जाएगा आयोजन
मेन्स आईपीएल अगले साल से भारत में होगा आयोजित

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे महिला वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक और हरलीन देओल के बेहतरीन अर्धशतक से भारतीय महिला टीम ने 88 रनों से जीत दर्ज की.  तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. आने वाले दिनों में भारतीय महिला टीम को खुशखबरी मिलने जा रही है. दरअसल बीसीसीआई (BCCI) अगले साल के शुरुआत में महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लॉन्च करने की योजना बना रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने आगामी महिला आईपीएल के लिए स्टेट बोर्डो को सूचित किया है. गांगुली ने अपने ईमेल में लिखा, ‘बीसीसीआई आगामी महिला आईपीएल के लिए काम कर रही है. हम अगले साल की शुरुआत  में पहले सीजन की उम्मीद कर रहे हैं.’

IND vs AUS, 2nd T20I: बुमराह को लेकर असमंजस, डेथ ओवरों की बॉलिंग है बड़ी परेशानी

गांगुली ने ईमेल में आगे लिखा, ‘आईपीएल के अलावा बोर्ड लड़कियों के लिए अंडर 15 टूर्नामेंट की भी शुरुआत करेगा. हमें खुशी है हम लड़कियों के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे. हमारी राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यह टूर्नामेंट हमारी लड़कियों के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का रास्ता बनेगा.’

गांगुली ने कहा, ‘अगले साल से मेन्स आईपीएल का आयोजन भी घर पर किया जाएगा. जिसमें 10 टीमें अपने अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी’. दरअसल 2020 के पहले आईपीएल का आयोजन भारत में किया जाता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह देश से बाहर आयोजित किया जाने लगा था.

Tags: BCCI, Harmanpreet kaur, IPL, Sourav Ganguly, Womens Cricket

image Source

Enable Notifications OK No thanks