करीब 3 लाख छात्र कर रहें हैं बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट का इंतजार


हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10 के रिजल्ट (HBSE 10th Result 2022) की घोषणा कर दी है। परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया गया। जो भी छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल थे वे बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख लें। अप्रैल के महीने में संपन्न हुई बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट (Haryana Board 10th Result 2022) का इंतजार करीब 3 लाख छात्रों को था।

इन तरीकों से देख पाएंगे स्कोरकार्ड

HBSE 10th Result 2022 इन स्टेप्स की मदद से मिलेगा 10वीं का रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे चरण में होमपेज पर बीएसईएच (BSEB) 10वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब रोल नंबर जैसे अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4- रोल नंबर दर्ज करने के बाद हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- अंत में एचबीएसई 10वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

Haryana Board 10th Result 2022 इन स्टेप्स से SMS पर भी मिलेगा बोर्ड का रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन में Result HB10 के फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें।
स्टेप 2- अब इस टाइप किए हुए मैसेज को 56263 पर भेज दें।
स्टेप 3- इन स्टेप्स की मदद से एसएमएस पर हरियाणा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

ऐप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड केवल ऑफिशियल वेबसाइट ही नहीं बल्कि एसएमएस और मोबाइल ऐप ‘बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा’ के जरिए भी नतीजे (Haryana Board Result 2022) जारी करेगा। छात्र ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

2021 में 100 फीसदी छात्र हुए थे सफल
हरियाणा बोर्ड की 2021 परीक्षा कोरोना के कारण रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के जरिए छात्रों को प्रमोट किया गया था। बात अगर पिछले वर्ष के पासिंग परसेंट की हो तो 100 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे। इस बार भी बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है। इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी।

How to become Sub Inspector : सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल टेस्ट में पास होना है जरूरी

Source link

Enable Notifications OK No thanks