गुजरात में हादसा: वडोदरा में कैमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी, 15 लोगों के घायल होने की खबर


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 02 Jun 2022 08:34 PM IST

ख़बर सुनें

गुजरात में गुरुवार को एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि वडोदरा के नांदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्रेट में आग लग गई। इसके बाद धमाके की आवाज आई। मामले में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दीपक नाइट्रेट नाम की एक फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ। इसके बाद यहां भीषण आग लग गई। हादसे में 15 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि धमाका एक बॉयलर में हुआ था। इसके बाद आग पूरे प्लांट में फैल गई और इसकी चपेट में आकर कई दो अन्य बॉयलर भी फट गए। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
 

विस्तार

गुजरात में गुरुवार को एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि वडोदरा के नांदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्रेट में आग लग गई। इसके बाद धमाके की आवाज आई। मामले में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दीपक नाइट्रेट नाम की एक फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ। इसके बाद यहां भीषण आग लग गई। हादसे में 15 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि धमाका एक बॉयलर में हुआ था। इसके बाद आग पूरे प्लांट में फैल गई और इसकी चपेट में आकर कई दो अन्य बॉयलर भी फट गए। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks