Accident in Sirmour Himachal: सिरमौर में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, एक गंभीर घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, राजगढ़ (सिरमौर)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 12 Jun 2022 09:17 PM IST

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। भुटली मानल-बोगधार संपर्क मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। भुटली मानल निवासी ओम प्रकाश अपनी कार (एचपी 13- 3102) से फावगा में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

कमलराज, सुदर्शन व दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू भी कार में सवार थे। शादी समारोह से करीब 400 मीटर की दूरी पर चालक ओम प्रकाश नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 मीटर नीचे लानाचेता सड़क में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया। 

अस्पताल पहुंचने से पहले भुटली मानल निवासी दो सगे भाई कमलराज (55) व सुदर्शन (52) तथा दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू (46) की मौत हो गई। ओमप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सोलन रेफर कर दिया गया है। तहसीलदार नौहराधार अरुण शर्मा ने बताया कि सभी को सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया है। डॉ. अशोक ठाकुर ने बताया कि कमलराज, सुदर्शन व राकेश की अस्पताल में पहुचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतकों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। भुटली मानल-बोगधार संपर्क मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। भुटली मानल निवासी ओम प्रकाश अपनी कार (एचपी 13- 3102) से फावगा में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

कमलराज, सुदर्शन व दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू भी कार में सवार थे। शादी समारोह से करीब 400 मीटर की दूरी पर चालक ओम प्रकाश नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 मीटर नीचे लानाचेता सड़क में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया। 

अस्पताल पहुंचने से पहले भुटली मानल निवासी दो सगे भाई कमलराज (55) व सुदर्शन (52) तथा दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू (46) की मौत हो गई। ओमप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सोलन रेफर कर दिया गया है। तहसीलदार नौहराधार अरुण शर्मा ने बताया कि सभी को सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया है। डॉ. अशोक ठाकुर ने बताया कि कमलराज, सुदर्शन व राकेश की अस्पताल में पहुचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतकों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks