Sarkari Naukri : सरकार के अनुसार पिछले पांच वर्षों में इतनी भर्तियां निकली और इतने उम्मीदवार हुए चयनित



पिछले पांच वर्षों के दौरान कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1,85,734 और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 27,764 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए हैं। इनमें से एसएससी ने 1,74,744 और यूपीएससी ने 24,836 उम्मीदवारों की भर्ती की है। बीते बुधवार को राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने करीब दो लाख उम्मीदवारों की भर्ती की है।

रोजगार देना किसी भी सरकार का प्राथमिक कार्य है चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार। नागरिकों को रोजगार (Employment) देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना व दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाएं शामिल हैं।

सरकार द्वारा जारी किए आंकड़े के अनुसार 2021-22 में यूपीएससी (UPSC) ने 4,699 भर्तियां की जबकि एसएससी (SSC) ने 29,023 भर्तियां की यानी कुल मिलाकर वर्ष 2021-22 में 33,722 भर्तियां की गई। वहीं अगर बात 2020-21 की आंकड़ों की बात की जाए तो यूपीएससी (UPSC) ने 4, 214 और एसएससी (SSC) ने 68,891 भर्तियां की। यानी कुल मिलाकर 73, 105 भर्तियां की गईं।
सरकार द्वारा दिए गए 2019-20 के आंकड़ों के अनुसार यूपीएससी (UPSC) ने 5,230 भर्तियां की वहीं दूसरी तरफ एसएससी (SSC) ने 14,691 भर्तियां की। वहीं 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार एसएससी ने 16,748 और यूपीएससी ने 4,399 भर्तियां की। एसएससी (SSC) ने 2017-18 से 2021-22 के दौरान 1,85,734 पदों पर भर्तियां निकालीं जबकि यूपीएससी ने इसी दौरान 27,764 (UPSC) पदों पर भर्तियां निकालीं। यानी दोनों ने कुल 2,133,498 भर्तियां निकालीं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks