गाजियाबाद के बाद बुलंदशहर में बदमाशों का तांडव, उज्जीवन बैंक से दिनदहाड़े लूटे 18 लाख रुपये


बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में दिनदहाड़े बदमाशों का तांडव देखने को मिला है. दरअसल तीन नकाबपोश बदमाश स्टाफ को गन प्वाइंट पर लेकर उज्जीवन बैंक से 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. लूट की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गई है, तो आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. यही वारदात बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में बस स्टैंड स्थित उज्जीवन बैंक में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में बस स्टैंड के पास उज्जीवन बैंक में तीन बदमाश एक साथ घुसे और स्टाफ को गन प्वाइंट पर लेकर एक जगह एकत्रित कर दिया. इसके बाद वह बैंक से करीब 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, बदमाशों के मौके से जाने के बाद बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू करने के साथ आला अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस सीसीटीवी के सहारे बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

आपके शहर से (बुलंदशहर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police, Loot



Source link

Enable Notifications OK No thanks