IPL के बाद अब टीम इंडिया 5 जून से T20 सीरीज की करेगी तैयारी, 2 जून को भारत आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें एडिशन का समापन 29 मई को सफलतापूर्वक हो गया. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब इंटरनेशनल सीरीज के लिए तैयारी करेंगे. भारतीय टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को 5 जून तक नई दिल्ली पहुंचने को कहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने भारतीय टीम के 5 जून को दिल्ली पहुंचने की पुष्टि की है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कहा है कि टेंबा बावूमा (Temba Bavuma) की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी टीम, जिसमें आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) भी शामिल हैं, गुरुवार (2 जून) को दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:युजवेंद्र चहल की पत्नी संग थिरकते नजर आए जोस बटलर, धनश्री वर्मा ने शेयर किया VIDEO

उमरान से लेकर मोहसिन खान तक… भारतीय युवाओं ने IPL 2022 में छोड़ी छाप, भविष्य का संभावित कप्तान भी सामने आया

भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में 

बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर ऋषभ पंत संभालेंगे. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 जून को कटक में जबकि तीसरा विशाखापत्तनम में 14 जून को खेला जाएगा. चौथा टी20 17 जून को राजकोट में वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 19 जून को बैंगलोर में आयेाजित होगा.

भारतीय स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड: टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंबी एंगिडी, एनरिच नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टियन स्टब्स, रासी वान डेर डुसन, मार्को यानसेन.

Tags: India vs South Africa, Indian Cricket Team, KL Rahul, Rishabh Pant, Team india, Umran Malik

image Source

Enable Notifications OK No thanks