Agnipath Scheme: कानपुर में भी हिंसक प्रदर्शन को हवा देने की साजिश, व्हाट्सएप चैट से युवाओं को उकसाने की कोशिश


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 17 Jun 2022 09:18 PM IST

ख़बर सुनें

देशभर के विभिन्न राज्यों अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को कानपुर में भी हवा देने की साजिश रची जा रही है। सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें हाईवे जाम करने और पुलिस चौकियां फूंकने की बात कही गई है। जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कई संदिग्धों को चिह्नित किया है। 
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, वह बॉयकाट टीओडी नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का है। ग्रुप से जुड़े लोग जो चैटिंग कर रहे, उसमें रामादेवी चौकी फूंकने की बात कही जा रही है। कानपुर-हमीरपुर रोड को भी जाम करने की चर्चा हुई। लोगों से इसके लिए तैयार रहने को कहा गया और समर्थन मांगा।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्रुप से जुड़े कई लोगों की पहचान कर ली गई। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि छात्रों की आड़ में कानपुर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। कुछ अराजक तत्व और संगठन छात्रों को भड़काकर हिंसक प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रहे थे। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पुलिस को वायरल हो रहे वाट्सएप ग्रुप की चैट का एक स्क्रीनशॉट मिला है। इस ग्रुप का नाम बॉयकाट टीओडी है, जिसमें हिंसा फैलाने के लिए उकसाया जा रहा है। इस ग्रुप में कानपुर के अलग-अलग इलाकों में हिंसा फैलाने की बात की जा रही थी।

विस्तार

देशभर के विभिन्न राज्यों अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को कानपुर में भी हवा देने की साजिश रची जा रही है। सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें हाईवे जाम करने और पुलिस चौकियां फूंकने की बात कही गई है। जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कई संदिग्धों को चिह्नित किया है। 

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, वह बॉयकाट टीओडी नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का है। ग्रुप से जुड़े लोग जो चैटिंग कर रहे, उसमें रामादेवी चौकी फूंकने की बात कही जा रही है। कानपुर-हमीरपुर रोड को भी जाम करने की चर्चा हुई। लोगों से इसके लिए तैयार रहने को कहा गया और समर्थन मांगा।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्रुप से जुड़े कई लोगों की पहचान कर ली गई। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि छात्रों की आड़ में कानपुर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। कुछ अराजक तत्व और संगठन छात्रों को भड़काकर हिंसक प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रहे थे। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks