Agnipath Scheme Bharat Bandh: भारत बंद की वजह से रेलवे ने कैंस‍िल की यूपी-ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल की ये खास ट्रेनें


नई द‍िल्‍ली. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से लॉन्‍च की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ हो रहे व‍िरोध प्रदर्शन और भारत बंद की वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेनों को रद्द करने का फैसला ले रहा है. उपद्रवी ट्रेनों (Trains) को ज्‍यादा न‍िशाना बना रहे हैं. इसको लेकर एहत‍ियात कदम उठाए जा रहे हैं जि‍सके चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. इससे रेलसफर करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Agnipath Scheme Bharat Bandh: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं बना रहे सफर का प्‍लान, रेलवे ने कैंस‍िल कीं ये 32 ट्रेन –

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस द‍िशा में कदम उठाते हुए जोनल रेलवे ने कानून व्यवस्था व यात्री सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द करने का न‍िर्णय ल‍िया है. रेलवे की ओर से राजस्‍थान, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, यूपी, ब‍िहार और पश्‍च‍िम बंगाल राज्‍यों के बीच संचाल‍ित कई ट्रेनों को 20 और 21 जून के ल‍िए रद्द कर द‍िया गया है. इन ट्रेनों को न‍िम्‍नानुसार रद्द क‍िया जाएगा:-
1. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेल सेवा दिनांक 20.06.2022 को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेल सेवा दिनांक 20.06.2022 को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज रेल सेवा दिनांक 21.06.2022 को रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाडी स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.06.2022 को रद्द रहेगी.

Tags: Agniveer, Bharat Bandh, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks