एयर अरबिया के विमान में हाइड्रोलिक खराबी, मचा हड़कंप, कोचीन हवाई अड्डे पर हुई सुरक्षित लैंडिंग


हाइलाइट्स

लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया.
घटना को लेकर एयर अरबिया की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

कोच्चि: कोच्चि हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस समय पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया जब शारजाह से आ रहे एयर अरबिया के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली खराब हो गई. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने यह जानकारी दी. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

सीआईएएल की ओर से मीडिया को दी गयी सूचना के अनुसार एयर अरबिया की उड़ान जी9-426 को शाम सात बजकर 13 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था. विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली पूरी तरह से खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर संपूर्ण रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी गयी.

सीआईएएल ने कहा, ‘ विमान सुरक्षित रूप से रनवे संख्या-09 पर शाम सात बजकर 29 मिनट पर उतर गया. केवल विमान को टो करने की जरुरत पड़ी. इसके बाद आठ बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से आपातकाल हटा लिया गया.’

सीआईएएल के मुताबिक विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर एयर अरबिया की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.

Tags: Kerala



Source link

Enable Notifications OK No thanks