Air India: दुबई से कोच्ची आ रहे एयर इंडिया विमान में तकनीकी समस्या, मुंबई में कराई गई लैंडिंग


ख़बर सुनें

एयर इंडिया के बोइंग बेड़े के विमान में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि एयर इंडिया के दुबई से कोच्ची आ रहे  बी787 विमान, फ्लाइट संख्या-934 में फ्लाइट के दौरान ही कम दबाव की समस्या पैदा हो गई। इसके बाद इस विमान को मुंबई में लैंड कराया गया। 

इस घटना के बाद विमानन नियंत्रक डीजीसीए ने भी बयान जारी किया। एजेंसी की तरफ से कहा गया कि एयर इंडिया की बोइंग फ्लीट बी787 को उड़ान भरने से रोका जाएगा और फ्लाइट के क्रू को रोस्टर से भी हटाया जाएगा। 

विस्तार

एयर इंडिया के बोइंग बेड़े के विमान में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि एयर इंडिया के दुबई से कोच्ची आ रहे  बी787 विमान, फ्लाइट संख्या-934 में फ्लाइट के दौरान ही कम दबाव की समस्या पैदा हो गई। इसके बाद इस विमान को मुंबई में लैंड कराया गया। 

इस घटना के बाद विमानन नियंत्रक डीजीसीए ने भी बयान जारी किया। एजेंसी की तरफ से कहा गया कि एयर इंडिया की बोइंग फ्लीट बी787 को उड़ान भरने से रोका जाएगा और फ्लाइट के क्रू को रोस्टर से भी हटाया जाएगा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks