Airtel ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका! महंगे होंगे Prepaid Plans, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत


नई दिल्ली। पिछले साल कई टेलीकॉम कंपनियां मसलन वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने प्री-पेड प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया था। अब एक बार फिर यूजर्स को झटका देते हुए एयरटेल ने अपने प्री-पेड प्लान्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस खबर को कंपनी के सीईओ गोपाल विट्टल ने कंफर्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में इस बात की बहुत संभावना है कि एयरटेल अपने प्री-पेड प्लान्स के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी करे। इस बार प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) को 200 रुपये पर सेट किया जाएगा।

ट्राई के फैसले से खुश नहीं टेलीकॉम कंपनियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम रेगुलेटर के 5G के बेस प्राइस से एयरटेल कंपनी संतुष्ट नहीं है। इस मामले में बात करते हुए गोपाल विट्ठल ने कहा- ‘इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि कीमतों में भारी कमी की जाएगी। हालांकि कीमतें कम हुई है लेकिन ये पर्याप्त नहीं है और इस मायने में ये काफी निराशाजनक है।’ बता दें कि कुछ टेलीकॉम ऑपरेटर्स, टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के फैसले से खुश नहीं हैं। ये कंपनियां 5G की रिवर्स प्राइस को 90 फीसदी कम कराने की जद्दोजहद कर रही हैं।

कंपनी के सीईओ बोले, उम्मीद है जनता सह लेगी

विट्ठल ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि इस साल हमें कुछ टैरिफ में वृद्धि देखने को मिल सकती है। मुझे अब भी लगता है कि उस स्तर पर टैरिफ अब भी कम है।’ विट्ठल ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कस्टमर्स इस झटके को सहने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने माना कि नई कीमतों में बढ़ोतरी केवल एक अस्थायी झटका है। बता दें कि पिछले साल कीमतों में वृद्धि के बावजूद एयरटेल की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। मार्च महीने में एयरटेल ने लगभग 50 लाख ग्राहकों को जोड़ा। इससे पहले तीन महीनों तक एयरटेल के साथ लगातार तीस लाख लोग जुड़ रहे थे।

पिछले साल भी एयरटेल ने की दी शुरुआत

पिछले साल तीनों प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स- Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea ने 18-25 प्रतिशत दाम बढ़ाए थे। Airtel ने सबसे पहले नवंबर 2021 में प्री-पेड प्लान्स में 18-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया था। इसके बाद आइडिया ने भी इसी रेंज में अपने टैरिफ चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया। वहीं, रिलांयस जियो ने इस मामले में अपने प्री-पेड प्लान्स में 20 प्रतिशत कीमतों की बढ़ोतरी की थी। रिलायंस जियो ने अब तक इस मामले में खुलासा नहीं किया है कि वे इस साल टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने जा रहे है या नहीं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks