ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं साउथ की ऐश्वर्या मेनन, दिलकश तस्वीरें देख आप भी कहेंगे-उफ्फ!


वैसे तो साउथ इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जो अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते छाई रहती हैं। इसमें सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की बात करें तो ऐश्वर्या मेनन का नाम भी शुमार है। तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में ऐश्वर्या मेनन ने कई फिल्में की हैं और वह अपने प्रोजेक्ट्स के ज्यादा अपनी बोल्ड अदाओं के चलते छाई रहती हैं। आइए आज आपको नवभारत टाइम्स की सैसी संडे सीरीज में मिलवाते हैं साउथ की ऐसी अदाकारा से जिनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया की हैडलाइन में छाई रहती हैं। देखिए ऐश्वर्या मेनन की दिलकश तस्वीरें।
कौन हैं ऐश्वर्या मेनन

iswarya menon 1

ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं साउथ की ऐश्वर्या मेनन, इंटरनेट पर दिलकश तस्वीरों से लगाती हैं आग


Iswarya Menon का परिवार केरल का रहने वाला है लेकिन वह तमिलनाडु में पली पढ़ीं। उन्होंने SRM इंस्टीट्यूट से इंजीनियंर की है। यही वजह है कि कुछ लोग ऐश्वर्या मेनन को ब्यूटी विद ब्रेन भी कहते हैं।

ऐश्वर्या मेनन का डेब्यू

iswarya menon 2

ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं साउथ की ऐश्वर्या मेनन, इंटरनेट पर दिलकश तस्वीरों से लगाती हैं आग


ऐश्वर्या मेनन ने तमिल सिनेमा से एक्टिंग डेब्यू (Iswarya Menon Debut) किया था। उन्होंने तमिल फिल्म Kadhalil Sodhappuvadhu Yeppadi में शिवानी श्रीराम किरदार से कदम रखा और फिर वह तेलुगू के अलावा कन्नड़ की भी कई फिल्मों में नजर आईं।

ऐश्वर्या मेनन की फिल्में

iswarya menon 3

ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं साउथ की ऐश्वर्या मेनन, इंटरनेट पर दिलकश तस्वीरों से लगाती हैं आग


ऐश्वर्या मेनन (Iswarya Menon Movies) ने डेब्यू के बाद लव फेलियर, एप्पल पैनी, दासावाला, नामो बूत्मा, मूनसून मैंगोज, वीरा, नान सृथिल, स्पाई जैसी फिल्मों में नजर आईं।

ऐश्वर्या मेनन ने बताई ये बातें

iswarya menon 5

ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं साउथ की ऐश्वर्या मेनन, इंटरनेट पर दिलकश तस्वीरों से लगाती हैं आग

ऐश्वर्या मेनन बताती हैं कि उनकी फेवरेट हॉबी घूमना और डांस करना है। जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह अपनी फेवरेट जगहों पर घूमना पसंद करती हैं। साथ ही वह एक्टिंग के अलावा डांस में भी निपुण हैं।


Saturday Superstar: कहानी ‘लाडो’ की मेघना मल्लिक की, जाट छोरी ने ‘अम्माजी’ बनकर जीता था दिल
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग

iswarya menon 6

ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं साउथ की ऐश्वर्या मेनन, इंटरनेट पर दिलकश तस्वीरों से लगाती हैं आग


ऐश्वर्या मेनन (Iswarya Menon Pics) की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया पर मौजूद 2.8 मिलियन फॉलोअर्स से लगा सकते हैं। वह महज 123 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks