Akhilesh Yadav Interview : खास बातचीत में खुलकर बोले अखिलेश, भाजपा नेताओं के लिए कही ये बड़ी बात


सार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अमर उजाला ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से खास बात की। साक्षात्कार में अखिलेश यादव ने कई सवालों का बड़े जोश के साथ जवाब दिए। पढ़िए अखिलेश यादव से खास बातचीत के कुछ खास अंश…

ख़बर सुनें

विधानसभा चुनाव के लिए सघन प्रचार में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दावा करते हैं कि जनता ने भाजपा का सफाया करने का मन बना लिया है। पहले चरण के चुनाव में मतदाता भाजपा को नकार चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब झूठ का हवाई जहाज नहीं उतरेगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वह भाजपा पर पलटवार करते हैं। कहते हैं, एनसीआरबी के आंकड़े उठाकर देखिए। महिलाओं पर देश में कुल अपराधों में से आधे उत्तर प्रदेश में हैं। माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं और पुलिस कप्तान फरार चल रहे हैं। उनका दावा है कि सपा सरकार बनने पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा है कि डबल इंजन सरकार में किसानों की आमदनी आधी हो गई और महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दो गुना हो गया। उन्होंने पुरानी पेशन बहाली और 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान के लिए कॉरपस कार्पस फंड बनाने और 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए बजट में धन का प्रावधान करने की घोषणा को फिर दोहराया। कहा कि अपने चुनाव क्षेत्र करहल में मैं एक बार और जाऊंगा। उन्होंने कहा, पहले चरण से साफ हो चुका है कि भाजपा का सफाया तय है। पश्चिमी यूपी के लोगों ने बता दिया कि अब भाईचारा चलेगा। बांटने वाली ताकतों को वोट नहीं मिलेंगी। मुझे इस बात की खुशी है कि किसानों और नौजवानों ने बढ़चढ़ कर सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन दिया।

अखिलेश यादव बोले- ऊपर से नीचे तक झूठ बोलते हैं भाजपा नेता
अखिलेश यादव ने कहा, नए साल में हमने नया संकल्प लिया कि लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। युवाओं को रोजगार देंगे और किसानों  को 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान कराएंगे, उन्हें पूरा सम्मान देंगे। हम पहले भी 20 लाख लैपटॉप देकर यह साबित कर चुके हैं कि जो वादे करते हैं, उसे निभाते हैं। भाजपा वालों से पूछो कि वे अपने घोषणा पत्र के वादों को कैसे पूरा करेंगे। वे पिछले वादे भूल गए। न तो किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई और न ही युवाओं को रोजगार मिला। भाजपा वाले इन सवालों का जवाब दें, तब आगे की बात करें। भाजपा नेता झूठे वादे कर रहे हैं। ऊपर से नीचे तक सारे नेता तालमेल बिठाकर झूठ बोल रहे हैं ताकि पकड़ा न जाए लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: आज बिजनौर में तीन स्थानों से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टिंयां, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

अखिलेश यादव ने छोटे दलों को लेकर कही ये बड़ी
अखिलेश यादव ने कहा, गठबंधन तो पहले भी ठीक थे लेकिन इस बार जनता ने मुहर लगाई है। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने का प्रयोग पहले चरण में सफल रहा है। सभी सहयोगियों को उचित सम्मान दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के नेता हमें अपनी तरह समझ रहे हैं। भाजपा ने निषादों को आरक्षण देने का वादा किया, लेकिन लखनऊ की रैली में ऐलान न होने पर समाज के लोगों ने उनका विरोध कर दिया। यह भाजपा की नीति रही है कि अपने साथ के लोगों को सम्मान न दे। हम और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।

…जब अखिलेश ने कही ये अहम बात
भाजपा की सरकार ने लोगों को दिया क्या?  महंगाई और बेरोजगारी की हालत किसी से छुपी नहीं है। जीडीपी लगातार गिरती जा रही है। भाजपा वालों ने डोर टू डोर कैंपेन तक बंद कर दिया है। लोग अब उनको खाली सिलिंडर दिखा रहे हैं। अपराध के आंकड़े खुद ही सच्चाई बता रहे हैं। जब जनता इतनी परेशान हो तो अंदाजा लगा लीजिए कि किसकी सरकार बेहतर है ?

यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : मेरठ में एसटीएफ ने पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्टरी, एक आरोपी दबोचा, 19 तमंचे हुए बरामद

अखिलेश यादव का बड़ा एलान
अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर तीस हजार करोड़ रूपये खर्च होगा। प्रदेश का छह लाख करोड़ का बजट है। यदि हम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 15 हजार करोड़ और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 25 हजार करोड़ खर्च कर सकते हैं तो प्रदेश की जनता के लिए तीस हजार करोड़ की व्यवस्था क्यों नहीं हो सकती। पुरानी पेंशन के लिए कॉरपस फंड बनाया जाएगा। इसी तरह गन्ना भुगतान के लिए भी 2000 हजार करोड़ का कॉरपस फंड बनाया जाएगा। जहां तक मुफ्त पेट्रोल की बात है तो हमने गणना करा ली है, वाहन चालकों को राहत देने के लिए केवल पांच सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा।

विस्तार

विधानसभा चुनाव के लिए सघन प्रचार में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दावा करते हैं कि जनता ने भाजपा का सफाया करने का मन बना लिया है। पहले चरण के चुनाव में मतदाता भाजपा को नकार चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब झूठ का हवाई जहाज नहीं उतरेगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वह भाजपा पर पलटवार करते हैं। कहते हैं, एनसीआरबी के आंकड़े उठाकर देखिए। महिलाओं पर देश में कुल अपराधों में से आधे उत्तर प्रदेश में हैं। माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं और पुलिस कप्तान फरार चल रहे हैं। उनका दावा है कि सपा सरकार बनने पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा है कि डबल इंजन सरकार में किसानों की आमदनी आधी हो गई और महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दो गुना हो गया। उन्होंने पुरानी पेशन बहाली और 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान के लिए कॉरपस कार्पस फंड बनाने और 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए बजट में धन का प्रावधान करने की घोषणा को फिर दोहराया। कहा कि अपने चुनाव क्षेत्र करहल में मैं एक बार और जाऊंगा। उन्होंने कहा, पहले चरण से साफ हो चुका है कि भाजपा का सफाया तय है। पश्चिमी यूपी के लोगों ने बता दिया कि अब भाईचारा चलेगा। बांटने वाली ताकतों को वोट नहीं मिलेंगी। मुझे इस बात की खुशी है कि किसानों और नौजवानों ने बढ़चढ़ कर सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन दिया।

अखिलेश यादव बोले- ऊपर से नीचे तक झूठ बोलते हैं भाजपा नेता

अखिलेश यादव ने कहा, नए साल में हमने नया संकल्प लिया कि लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। युवाओं को रोजगार देंगे और किसानों  को 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान कराएंगे, उन्हें पूरा सम्मान देंगे। हम पहले भी 20 लाख लैपटॉप देकर यह साबित कर चुके हैं कि जो वादे करते हैं, उसे निभाते हैं। भाजपा वालों से पूछो कि वे अपने घोषणा पत्र के वादों को कैसे पूरा करेंगे। वे पिछले वादे भूल गए। न तो किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई और न ही युवाओं को रोजगार मिला। भाजपा वाले इन सवालों का जवाब दें, तब आगे की बात करें। भाजपा नेता झूठे वादे कर रहे हैं। ऊपर से नीचे तक सारे नेता तालमेल बिठाकर झूठ बोल रहे हैं ताकि पकड़ा न जाए लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: आज बिजनौर में तीन स्थानों से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टिंयां, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट



Source link

Enable Notifications OK No thanks