Amar Ujala Top News: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान, पढ़ें अहम समाचार


सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाने का पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आग्रह किया है। वहीं, हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं में आज अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान होगा। साथ ही मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर इंडिया गेट जाने वाले लोगों की राह आसान होने जा रही है। छह लेन की प्रगति मैदान टनल खुलने से रिंग रोड व इंडिया गेट की आवाजाही सिग्नल फ्री होगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज कांग्रेस का सत्याग्रह

सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी। देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाने का पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आग्रह किया है। पढ़ें पूरी खबर…
हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज

हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं में आज अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान होगा। 3504 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। चुनाव नतीजे 22 जून को आएंगे।  पढ़ें पूरी खबर….
पीएम मोदी करेंगे प्रगति मैदान टनल और अंडरपास का उद्घाटन

मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर इंडिया गेट जाने वाले लोगों की राह आसान होने जा रही है। छह लेन की प्रगति मैदान टनल खुलने से रिंग रोड व इंडिया गेट की आवाजाही सिग्नल फ्री होगी। सफर का यह हिस्सा तीस मिनट की जगह बमुश्किल पांच मिनट में पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे प्रगति मैदान टनल और इसके नजदीक बने पांच अंडरपास का उद्घाटन करेंगे।    पढ़ें पूरी खबर…
नरम हुए गर्मी के तेवर, आज तेज बारिश की संभावना

बीते ढाई महीने से गर्मी की मार झेल रही दिल्ली वासियों को इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से राहत मिली हुई है। इस कड़ी में शनिवार को भी गर्मी के तेवर ढीले रहे और अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बीते पांच सालों में सबसे कम रहा। इससे पहले 2017 में सबसे कम 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था। राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks