Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रियों के लिए तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, 29 जून को पहला जत्था होगा रवाना


ख़बर सुनें

देशभर से बाबा बर्फानी के भक्त जम्मू पहुंचना शुरू हो गए हैं। बाबा के जयकारे आधार शिविर के साथ ही अन्य स्थानों पर भी गूंज रहे हैं। इस बीच सोमवार से तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले दिन भक्तों को टोकन दिए गए। मंगलवार से पंजीकरण होगा। आधार शिविर के साथ ही टोकन वितरण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। तत्काल पंजीकरण के लिए रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम से सोमवार को शिव भक्तों को टोकन जारी किए गए

निर्धारित केंद्रों पर तत्काल पंजीकरण किया जाएगा

जिसमें रूट और तिथि के मुताबिक मंगलवार सुबह सात बजे से निर्धारित केंद्रों पर तत्काल पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ अग्रिम यात्री पंजीकरण करवाने वाले यात्रियों को भी पहले जत्थे में शामिल किया जाएगा। जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से बम बम भोले के जयघोष के साथ बुधवार तड़के पहला जत्था रवाना होगा, जो वीरवार को पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगा। इस बार 11 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 43 दिन की है।

सरस्वती धाम में मिलेगा टोकन 

जिला प्रशासन के शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन, हवाई जहाज और सड़क मार्ग से जम्मू आने वाले यात्रियों को तत्काल पंजीकरण के लिए सबसे पहले सरस्वती धाम में टोकन लेना होगा। तत्काल पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है। यात्री निर्धारित सरवाल और गांधीनगर अस्पताल के साथ राजीव गांधी अस्पताल कुंजवानी में चिकित्सा जांच करवा सकता है। टोकन मिलने के बाद यात्री 220 रुपये का शुल्क अदाकर रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हाल शालामार में तत्काल पंजीकरण करवा सकता है।

साधुओं का तत्काल पंजीकरण श्रीराम मंदिर और गीता भवन में 

साधु-संतों का तत्काल पंजीकरण श्री राम मंदिर पुरानी मंडी और गीता भवन में होगा। यात्रा के दौरान जेकेआरटीसी वाहन का टिकट यात्री निवास पर ही उपलब्ध होगा।   
 

जेकेआरटीसी वाहन का टिकट यात्री निवास पर ही उपलब्ध होगा

टोकन मिलने के बाद यात्री 220 रुपये का शुल्क अदाकर रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हाल शालामार में तत्काल पंजीकरण करवा सकता है। साधु संतों का तत्काल पंजीकरण श्री राम मंदिर पुरानी मंडी और गीता भवन में होगा। यात्रा के दौरान जेकेआरटीसी वाहन का टिकट यात्री निवास पर ही उपलब्ध होगा।    

उपराज्यपाल ने भगवती नगर आधार शिविर का किया निरीक्षण 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्मू में आधार शिविर भगवती नगर का दौरा कर यात्रा प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं, पर्याप्त डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के साथ उचित साफ सफाई करने को कहा। उन्होंने यात्रा रूट पर सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए।

सामूहिक प्रयासों और विभागीय तालमेल के साथ काम

अधिकारियों ने उपराज्यपाल को यात्रा मार्ग पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के अलावा यात्री निवास में पानी, बिजली आपूर्ति, सीवरेज निपटान, भोजन और आरएफआईडी काउंटरों के बारे में जानकारी दी। उपराज्यपाल ने कहा कि यात्रियों की सहूलियत के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को के सामूहिक प्रयासों और विभागीय तालमेल के साथ काम किया जाए। 
 

सुरक्षाबल सतर्क, यात्रा की पुख्ता सुरक्षा

ताकि यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जा सके। पिछले दो साल से यात्रा न होने के कारण इस पर  निर्भर लाखों लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रा को लेकर जम्मू और कश्मीर संभाग के लोगों में भारी उत्साह है। स्थानीय लोग तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हैं। हमारे सुरक्षाबल सतर्क हैं और यात्रा की पुख्ता सुरक्षा की गई है। हमारा प्रयास इस साल सर्वोत्तम व्यवस्था करना है। इस दौरान मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार, एडीजीपी मुकेश सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

विस्तार

देशभर से बाबा बर्फानी के भक्त जम्मू पहुंचना शुरू हो गए हैं। बाबा के जयकारे आधार शिविर के साथ ही अन्य स्थानों पर भी गूंज रहे हैं। इस बीच सोमवार से तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले दिन भक्तों को टोकन दिए गए। मंगलवार से पंजीकरण होगा। आधार शिविर के साथ ही टोकन वितरण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। तत्काल पंजीकरण के लिए रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम से सोमवार को शिव भक्तों को टोकन जारी किए गए

निर्धारित केंद्रों पर तत्काल पंजीकरण किया जाएगा

जिसमें रूट और तिथि के मुताबिक मंगलवार सुबह सात बजे से निर्धारित केंद्रों पर तत्काल पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ अग्रिम यात्री पंजीकरण करवाने वाले यात्रियों को भी पहले जत्थे में शामिल किया जाएगा। जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से बम बम भोले के जयघोष के साथ बुधवार तड़के पहला जत्था रवाना होगा, जो वीरवार को पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगा। इस बार 11 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 43 दिन की है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks