आतंकी साजिश नाकाम: अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले पाकिस्तानी घुसपैठिया और दो आतंकी ढेर, डोडा में पकड़ा गया दहशतगर्द


ख़बर सुनें

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रा मार्ग के बिल्कुल नजदीक सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार यह ऑपरेशन बड़ी सफलता है क्योंकि लश्कर ने यात्रा पर हमले की धमकी दी है। इस बीच आरएस पुरा में आईबी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

आतंकियों से हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए

डोडा से एक आतंकी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मारे गए आतंकियों से हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए हैं। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले सुरक्षा बलों को आतंक के मोर्चे पर तिहरी सफलता मिली है। 

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चला

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नौपोरा खैरपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने संयम बरतते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण के मौके दिए। कई बार अपील के बाद भी आतंकी नहीं माने।

जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया

वे लगातार फायरिंग करते रहे। इस बीच सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाले स्थल के आसपास के घरों में फंसे लोगों को निकाला।इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों की शिनाख्त कोयमोह कुलगाम निवासी जुबैर अहमद मीर व कुलपोरा कुलगाम निवासी इदरीस अहमद के रूप में हुई है।

हमले तथा पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या में शामिल थे

दोनों पुलिसकर्मियों व सुरक्षा बलों पर हमले तथा पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या में शामिल थे। जुबैर अगस्त 2021 से सक्रिय था और वह युवाओं को बरगलाकर आतंक के रास्ते पर धकेलता था। साथ में मारे गए इदरीस को भी उसने आतंकी संगठन में भर्ती किया था। 

 तारबंदी तक पहुंच गया था घुसपैठिया, पाक रेंजरों ने शव लेने से किया इनकार

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुस आए पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार देर रात मार गिराया।  इसके बाद बीएसएफ ने  पाकिस्तानी रेंजरों से संपर्क किया परंतु  रेंजरों ने शव लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि यह घुसपैठिया आतंकियों का गाइड हो सकता है।

बीएसएफ ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया

पुलिस और बीएसएफ ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया, हालांकि घुसपैठिये के शव के सिवाय कोई अन्य सामान नहीं मिला। सूत्रों ने बताया कि काले लिबास में घुसपैठिया पाकिस्तान की कनारपुर चौकी की तरफ से आया था। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान इस पर लगातार नजर बनाए रहे।

तारबंदी को पार करने की कोशिश

यह काफी समय तक पाकिस्तान के क्षेत्र में ही संदिग्ध गतिविधियां करता रहा। बाद में वह सीमा पर जीरो लाइन पर पिलर नंबर-938-39 पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया। यहां उसने तारबंदी को पार करने की कोशिश, जिस पर उसे चुनौती दी गई। जब वह नहीं रुका तो उसे वहीं ढेर कर दिया गया।

यात्रा को लेकर बड़ी साजिश की आशंका

खुफिया एजेंसियों को सीमा पार से घुसपैठ के इनपुट पहले से मिल रहे हैं। ऐसे में अमरनाथ यात्रा से ऐन पहले घुसपैठ की कोशिश बड़ी साजिश की ओर भी इशारा करती है।

डोडा में पिस्टल, गोलियों के साथ आतंकी गिरफ्तार

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बीच डोडा पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चीन निर्मित पिस्टल, दो मैगजीन, 14 गोलियां और एक मोबाइल बरामद किया गया है। आतंकी की पहचान फरीद अहमद निवासी डोडा के रूप में हुई है, जिसे हथियार देकर पुलिस पर हमले का काम सौंपा गया था।

बाहरी इलाके में जांच नाके पर पकड़ा गया

पुलिस के अनुसार, फरीद अहमद को डोडा कस्बे के बाहरी इलाके में जांच नाके पर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हथियार और गोलियां भी बरामद हो गईं। जांच में पता चला कि फरीद को इसी साल मार्च माह में एक संदिग्ध ने पिस्टल और गोलियों की खेप दी थी।

फरीद सीमा पार आतंकी कमांडरों के संपर्क

फरीद सीमा पार आतंकी कमांडरों के संपर्क में था, जिसे वहां से निर्देश भी मिल रहे थे। उसे पुलिस पर हमला करने का जिम्मा दिया गया था। फरीद का नेटवर्क कहां तक फैला है, इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

विस्तार

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रा मार्ग के बिल्कुल नजदीक सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार यह ऑपरेशन बड़ी सफलता है क्योंकि लश्कर ने यात्रा पर हमले की धमकी दी है। इस बीच आरएस पुरा में आईबी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

आतंकियों से हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए

डोडा से एक आतंकी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मारे गए आतंकियों से हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए हैं। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले सुरक्षा बलों को आतंक के मोर्चे पर तिहरी सफलता मिली है। 

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चला

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नौपोरा खैरपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने संयम बरतते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण के मौके दिए। कई बार अपील के बाद भी आतंकी नहीं माने।

जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया

वे लगातार फायरिंग करते रहे। इस बीच सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाले स्थल के आसपास के घरों में फंसे लोगों को निकाला।इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों की शिनाख्त कोयमोह कुलगाम निवासी जुबैर अहमद मीर व कुलपोरा कुलगाम निवासी इदरीस अहमद के रूप में हुई है।

हमले तथा पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या में शामिल थे

दोनों पुलिसकर्मियों व सुरक्षा बलों पर हमले तथा पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या में शामिल थे। जुबैर अगस्त 2021 से सक्रिय था और वह युवाओं को बरगलाकर आतंक के रास्ते पर धकेलता था। साथ में मारे गए इदरीस को भी उसने आतंकी संगठन में भर्ती किया था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks