जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने पुलिस कर्मी पर की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, तलाशी अभियान जारी


अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 01 Feb 2022 06:13 PM IST

सार

शोपियां में आतंकियों ने पुलिस कर्मी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। 

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमशोपोरा इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस कर्मी पर फायरिंग कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कर्मी की पहचान शब्बीर अहमद के रूप में हुई। सूचना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। इलाके में वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। 

29 दिसबंर को अनंतनाग में आतंकियों ने घर में घुसकर पुलिस जवान पर बरसाई थी गोलियां 
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम (29 दिसबंर) घर में घुसकर पुलिस जवान पर गोलियां बरसाईं। हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया।

जिले के बिजबिहाड़ा के हसनपोरा में शनिवार शाम को आतंकी गुलाम कादिर गनई के घर में दाखिल हुए और उनके बेटे अली मोहम्मद गनई पर फायरिंग की। इस दौरान अली मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के तत्काल बाद आतंकी मौके से भाग निकले। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की कायरतापूर्ण वारदात में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल अली मोहम्मद शहीद हो गए। अली मोहम्मद कुलगाम जिले में तैनात थे। घटना के दौरान अफरा तफरी और दहशत का माहौल है।

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ  के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा हमलावरों को तलाशने के लिए आस-पास के इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मी को साथियों ने पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी।  

विस्तार

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमशोपोरा इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस कर्मी पर फायरिंग कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कर्मी की पहचान शब्बीर अहमद के रूप में हुई। सूचना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। इलाके में वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। 

29 दिसबंर को अनंतनाग में आतंकियों ने घर में घुसकर पुलिस जवान पर बरसाई थी गोलियां 

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम (29 दिसबंर) घर में घुसकर पुलिस जवान पर गोलियां बरसाईं। हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया।

जिले के बिजबिहाड़ा के हसनपोरा में शनिवार शाम को आतंकी गुलाम कादिर गनई के घर में दाखिल हुए और उनके बेटे अली मोहम्मद गनई पर फायरिंग की। इस दौरान अली मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के तत्काल बाद आतंकी मौके से भाग निकले। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की कायरतापूर्ण वारदात में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल अली मोहम्मद शहीद हो गए। अली मोहम्मद कुलगाम जिले में तैनात थे। घटना के दौरान अफरा तफरी और दहशत का माहौल है।

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ  के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा हमलावरों को तलाशने के लिए आस-पास के इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मी को साथियों ने पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी।  

image Source

Enable Notifications OK No thanks