Amazon-Flipkart की छुट्टी! Croma लाया पैसा बचाओ सेल, आईफोन से एसी तक सब मिल रहा सस्ते में


नई दिल्ली। क्रोमा की वेबसाइट पर 7 दिवसीय सेल आयोजित की गई है। यह सेल आज शुरू हुई है और 7 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान मोबाइल फोन, एयर कंडीशनर, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ बढ़िया ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। इसमें स्मार्टफोन से वॉशिंग मशीन तक कई प्रोडक्ट शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इस सेल में किन-किन प्रोडक्ट्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं।

iPhone 13: इसके प्रोडक्ट RED वेरिएंट पर 10 फीसद की छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत फोन पर 7,910 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा आप मात्र 3,389 रुपये प्रति माह के ईएमआई विकल्प का लाभ भी उठा पाएंगे। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Redmi 80cm (32 inch) HD Ready LED Android Smart TV: यह 32 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आता है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी पर आप 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं, एचडीएफसी कार्ड धारकों के लिए ईएमआई विकल्प समेत कई अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Dell 14 Vostro 3400 11th Gen Core i5 Windows 11 Notebook: इस लैपटॉप पर 17 फीसद तक की छूट दी जा रही है। इसे 62,990 रुपये के बजाय 51,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Haier Turbocool+ 1 Ton 3 Star Split AC: इसकी कीमत 54,490 रुपये है। लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 27,790 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे भी आप ईएमआई पर खरीद पाएंगे।

Croma 6.5 kg 5 Star Fully Automatic Top Load Washing Machine: यह 6.5 किलोग्राम की है। इसकी कीमत 20,000 रुपये है, लेकिन इसे सिर्फ 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 24 महीनों की वारंटी दी जा रही है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks