ब्‍लड डिसऑर्डर का शुरुआती लक्षण है एनीमिया, जानें अन्‍य लक्षण


हाइलाइट्स

ब्‍लड डिसऑर्डर को दूर करने के लिए खाएं पोषक तत्व
ब्‍लड डिसऑर्डर के शुरुआती लक्षण
एनीमिया है ब्‍लड डिसऑर्डर का कॉमन लक्षण

Blood Disorder Symptoms: स्किन का सफेद या पीला पड़ना, चक्कर आना, कमजोरी महसूस करना और बॉडी में दर्द रहना, ये ब्लड डिसऑर्डर के संकेत हो सकते हैं. ये ब्‍लड या बोन मैरो की समस्या के कारण होता है. एनीमिया, ब्‍लीडिंग डिसऑर्डर, हेमोफीलिआ और ब्‍लड क्‍लॉट्स ब्लड डिसऑर्डर के ही सामान्य रूप हैं. ह्यूमन बॉडी में खून की कमी होना ब्‍लड डिसऑर्डर कहलाती है. आमतौर पर ब्‍लड डिसऑर्डर की समस्‍या किसी इंफेक्‍शन, टॉकसिक एक्‍सपोजर, दवा के साइड इफेक्‍ट या आयरन, विटामिन के, विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्‍वों की कमी के कारण होती है.

थकान, बेहोशी, आसामान्‍य हार्ट बीट, ब्रीदिंग प्रॉब्‍लम आदि इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. कई मामलों में ब्‍लड डिसऑर्डर अनुवांशिक भी हो सकता है. चलिए जानते हैं ब्‍लड डिसऑर्डर के अन्य लक्षणों के बारे में.

क्या है ब्लड डिसऑर्डर

वेरीवैल हेल्‍थ के मुताबिक बोन मैरो हड्डियों के भीतर एक फैटी एरिया होता है जो नए रेड ब्‍लड सेल्‍स, व्‍हाइट ब्‍ल्‍ड सेल्‍स और प्‍लेटलेट्स को प्रोड्यूस करता है. जब इनमें से किसी भी सेल्‍स में परेशानी होती है या प्‍लाज्‍मा में क्लॉटिंग होने लगती है तब बॉडी में ब्‍लड डिसऑर्डर की समस्‍या आने लगती है.



ब्‍लड डिसऑर्डर के लक्षण

  • एनीमिया: रेड ब्‍लड सेल्‍स घटने से एनीमिया की समस्या हो जाती है. इसके सामान्‍य लक्षण हैं चक्‍कर आना, सांस लेने में परेशानी या हार्ट रेट का बढ़ना.
  • थ्रोम्‍बोकाइटोपेनिया: प्‍लेटलेट्स कम होने से ये बीमारी होती है. इसमें मूंह और नाक से ब्‍लीडिंग होती है.
  • हेमोफीलिया: पुअर क्‍लॉटिंग इसका प्रमुख कारण है, जिसकी वजह से ब्लीडिंग बढ़ जाती है. मसल्‍स और ज्‍वाइंट्स पेन इसके शुरुआती लक्षण हैं.
  • ब्‍लड क्‍लॉट्स: कंधे व पैरों में सूजन इसका प्रमुख लक्षण है.

इसे भी पढ़ेंः घर में लगाएं ये खास औषधीय पौधे, कई बीमारियों से रहेंगे दूर

ब्‍लड डिसऑर्डर के अन्‍य लक्षण

  • थकान या कमजोरी महसूस होना
  • असामान्‍य हार्ट बीट
  • ब्रीदिंग प्रॉब्‍लम
  • लगातार सिर में दर्द रहना
  • चक्‍कर आना
  • स्किन का कलर येलो होना
  • स्किन सफेद पड़ना
  • नाखून सफेद पड़ना
  • फेस या लेग्‍स में सूजन

इसे भी पढ़ेंः जानें चाय को बार-बार गर्म करके क्यों नहीं पीना चाहिए? क्या है इसके पीछे का कारण

ब्‍लड डिसऑर्डर में खाएं ये चीजें

  • किशमिश और दूध
  • पालक
  • केला
  • सेब
  • पत्‍तेदार सब्जियां
  • एग्‍स, चीज, मीट, मछली
  • चावल और सोयाबीन

Tags: Blood, Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks