Apple लवर्स खुशी से फूले नहीं समाएंगे, iPhone 14 का ये कलर आपको बना देगा एकदम Royal!


नई दिल्ली। iPhone 14 Gold Colour: iPhone 14 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। ऑनलाइन कई लीक्स भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में Apple लवर्स बेहद ही उत्साहित हो चुके हैं iPhone 14 के लॉन्च को लेकर। वैसे तो ये लॉन्च सितंबर महीने में ही होने की उम्मीद है लेकिन फोन को लेकर अफवाहों में कोई कमी नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 गेम चेंजर फोन साबित हो सकता है। अब एक ऐसी खबर भी सामने आ रही है जो Apple लवर्स को और भी उत्साहित कर सकती है। दरअसल, कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro गोल्ड कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 14 रेंडरर्स के लीक की एक सीरीज से इसके लुक के बारे में जानकारी मिली है। एक लेटेस्ट लीक में फ्लैगशिप मॉडल iPhone 14 Pro गोल्ड कलर में दिखाई दिया है। iPhone 14 Pro के कॉन्सेप्ट रेंडरर्स को Pigtou.com ने शेयर किया है। एक हफ्ते पहले ही, Apple ने iPhone 13 का ग्रीन कलर वेरिएंट लॉन्च किया था और अब कंपनी अपने अपकमिंग iPhone के लिए गोल्ड कलर को पेश करना चाहती दिखाई दे रही है।

कलर के अलावा iPhone 14 Pro मॉडल का डिजाइन iPhone 13 से अलग होने की उम्मीद है। इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नॉच स्टाइल जो हमने वर्षों से देखते आए हैं उसे आई-शेप्ड पंच होल कैमरा में बदला जा सकता है। नॉच इंप्रूवमेंट के अलावा, बाकी का डिजाइन कमोबेश एक जैसा ही रहने की उम्मीद है। हालांकि, रेग्यूलर iPhone 14 मॉडल के लिए अभी भी यही उम्मीद की जा रही है कि इसमें छोटी नॉच दी जा सकती है।

iPhone 14 Pro में और क्या हो सकता है खास?

कहा जा रहा है कि iPhone 14 के रेग्यूलर मॉडल में A15 बायोनिक SoC दी जा सकती है। वहीं, iPhone 14 Pro मॉडल में A16 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है। रेग्यूलर मॉडल के लिए कैमरा नहीं बदला जाएगा। लेकिन iPhone 14 Pro में 48MP प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। देखा जाए तो फोन को लॉन्च होने तक अभी और भी आने बाकी हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks