डाइटिंग पर हैं लेकिन कुछ अच्छा खाने का हो रहा है मन तो ट्राई करें पनीर-खीरा सलाद


paneer cucumber salad - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/BLACK.PLATE.SAGA
paneer cucumber salad 

अगर आप डाइटिंग पर हैं तो आपको बहुत सोच समझकर खाना पड़ता है। आपको कई चीजों से दूरी बनानी पड़ती है। ऐसे में प्रोटीन से भरपूर हेल्दी पनीर को आप आपकी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पनीर-खीरा सलाद बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। पनीर रिच प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स होता है। पनीर और खीरा दोनों ही वजन घटाने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं पनीर खीरा सलाद बनाने की रेसिपी- 

सामग्री

पनीर- 2 कप कटा हुआ 


खीरा- 1 कप कटा हुआ

काली मिर्च पाउडर- 1/4 टीस्पून

काला नमक- 1/2 टीस्पून

चाट मसाला- 1/4 टीस्पून

नींबू का रस- 1 टीस्पून

स्वाद और जरूरत के हिसाब से कटी हरी प्याज

रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में पनीर और खीरे के कटे हुए टुकड़े डाल दें। फिर आप इसमें काली मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालें और अच्छे से मिला दें। इसके बाद आप इस तैयार सलाद में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिला दें। फिर आप इसमें स्वादानुसार कटी हुई हरी प्याज के छल्ले डाल दें। अब आपकी हेल्दी पनीर खीरा सलाद बनकर तैयार हो गई है। फिर आप इसको धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व करें। 



image Source

Enable Notifications OK No thanks