Auto Sales: मई में ऑटोमोबाइल की खुदरा बिक्री बढ़ी, लेकिन सुस्ती बरकरार


नई दिल्ली. कोरोना का असर कम होने के साथ ही ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में तेजी आने लगी है. दरअसल, मई में गाड़ियों की रिटेल सेल्स (Retail Sales) में वृद्धि देखने को मिली है. ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा यानी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कहा कि यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़ी है, लेकिन टू-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री अभी भी कोविड से पहले के महीने मई 2019 की तुलना में कम रही.

16,46,773 यूनिट्स रही मई में कुल ऑटो खुदरा बिक्री
ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन ने सोमवार को कहा कि मई में कुल ऑटो खुदरा बिक्री 16,46,773 यूनिट्स रही. वहीं, मई 2019 में यह आंकड़ा 18,22,900 यूनिट्स था.

ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई 528 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, सोल्ड आउट हुए सभी मॉडल

पैसेंजर व्हीकल्स और ट्रैक्टरों का सकारात्मक प्रदर्शन 
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘मई 2019 की तुलना में मई 2022 की खुदरा बिक्री से पता चलता है कि बिक्री अभी भी वृद्धि के रास्ते पर नहीं है, क्योंकि कुल खुदरा बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल्स और ट्रैक्टरों का सकारात्मक प्रदर्शन जारी है, लेकिन टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में हेल्दी सुधार का अभी इंतजार है.’

उन्होंने कहा कि मई 2021 के साथ सालाना आधार पर तुलना करें, तो सभी श्रेणियों में हेल्दी ग्रोथ रेट है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि मई 2021 और मई 2020 दोनों ही कोविड महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित थे. गुलाटी ने कहा कि इसलिए पिछले महीने के आंकड़ों की तुलना मई 2019 के साथ करना उचित होगा, जो कोविड से पहले का एक सामान्य महीना था.

ये भी पढ़ें- 30 जून को लॉन्च होगी नई Maruti Brezza, पहले ज्यादा मिलेगी पावर और माइलेज

मई 2020 में 31,951 यूनिट्स रही थी ऑटो की खुदरा बिक्री
खुदरा बिक्री मई 2021 में 86,479 यूनिट्स और मई 2020 में 31,951 यूनिट्स थी.

Tags: Auto, Auto News, Auto sales

image Source

Enable Notifications OK No thanks