बुरी खबर, बंद होने वाला है iPhone 11! वजह जानकर रह जाएंगे दंग


नई दिल्ली।iPhone 11 Discontinue: अगर आपको भी iPhone 14 का इंतजार है तो आपका इंतजार सिंतबर महीने में खत्म होगा। लेकिन इस इंतजार के साथ एक और चीज खत्म होने वाली है। जानना चाहते हैं कि वो क्या है? बता दें कि Apple iPhone 14 को जब लॉन्च किया जाएगा तब कंपनी की लोकप्रिय iPhone 11 सीरीज को बंद कर दिया जाएगा। इस सीरीज को वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 11 को इस साल बंद कर दिया जाएगा। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह भारत में 49,900 रुपये है। इसकी कीमत और फीचर्स iPhone SE 3 को टक्कर देते हैं जिसकी कीमत 43,900 रुपये है।

इसके अलावा Apple 2020 में रिलीज हुई iPhone 12 सीरीज की कीमत भी कम कर सकता है। भारत में अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 65,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 12 की मौजूदा कीमत 999 डॉलर से घटकर 599 डॉलर (लगभग 45,672 रुपये) होने की उम्मीद है। अगर यह रिपोर्ट सही है, तो iPhone 12 की कीमत iPhone 11 के जितनी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 सीरीज के कई वर्षों तक उपलब्ध रहने की उम्मीद है।

iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि iPhone 14 Plus और iPhone Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह A16 बायोनिक चिपसेट से लैस होंगे।

यह 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Max में एलटीपीओ पैनल 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल बैक कैमरा दिया जा सकता है। iPhone 14 सीरीज में iPhone 13 सीरीज से बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सीरीज के टॉप वेरिएंट्स को 2TB वर्जन में भी पेश कर सकती है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks