जरा सी गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, डिजिटल बैंकिंग में इन बातों का रखें ध्यान


Digital Banking Fraud Alert: डिजिटल होती दुनिया में हमारे बैंक भी डिजिटल हो गए हैं. अब बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे-बैठे आराम से मिनटों में हो सकते हैं. इन्हीं कामों के लिए कभी हमें बैंक की लंबी लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता था. डिजिटल बैंकिंग से लोगों के समय और मेहनत, दोनों में बचत हुई है.

लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ रहा है उसी स्पीड से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इसलिए जहां डिजिटल बैंकिंग से हमें बहुत फायदा है वहीं इसके कुछ खतरनाक पहलू भी हैं. डिजिटल बैंकिंग में सिक्योरिटी को लेकर हमेशा खतरा बना रहा है. साइबर ठग इसी खतरे का फायदा उठाकर लोगों का अकाउंट खाली कर देते हैं. साइबर क्राइम पुलिस के रिकॉर्ड में डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर अलर्ट

हालांकि, पुलिस प्रशासन से लेकर बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट करते रहते हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लोगों को फेक मैसेज को लेकर अलर्ट किया है.

यह भी पढ़ें- SIP में है बड़े-बड़े गुण, बना सकते हैं करोड़ों का फंड, जानें इसके फायदे

एसबीआई ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि अगर किसी के पास यह संदेश आता है कि उसका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है, इस तरह के मैसेज एकदम फर्जी हैं. इस तरह के मेल या मैसेज पर कभी भी रिस्पॉन्स नहीं करना चाहिए. इस तरह के फेक मैसेज आने पर इसकी शिकायत [email protected] दर्ज करें.

यह भी पढ़ें- कृषि क्रांति का अगला कदम है नैनो यूरिया! जानें क्या है ये और कैसे करता है काम

इस तरह से बचें ऑनलाइन फ्रॉड से

– अनजान नाम से आए ईमेल, एसएमएस के लिंक या अटैचमेंट पर कभी क्लिक न करें.

– लॉटरी निकलने, इनकम टैक्स बचाने, उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट या मुफ्त उपहार के चक्कर में न आएं.

– किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक खाता, एटीएम या डेबिट कार्ड नंबर, पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें.

– समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए.

– सार्वजनिक स्थाल पर मुफ्त में मुहैया वाई-फाई का इस्तेमाल पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए न करें.

Tags: Cyber Crime, Digital payment, Online fraud

image Source

Enable Notifications OK No thanks