Bank Holidays in April: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले जरूर देखें छुट्टियों की लिस्ट  


नई दिल्ली. कुछ दिनों में अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. एक अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष भी शुरू होने वाला है. ध्यान देने वाली बात है कि अप्रैल में बैंक की कई छुट्टियां पड़ने वाली है. यानी कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे मार्च में ही निपटा लें या अप्रैल में छुट्टियों को देखते हुए बैंकिंग संबंधी काम करें. अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

अगले महीने गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, अप्रैल में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- PH0TOS: किस देश के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

जानें कब-कब रहेगी छुट्टी
1 अप्रैल, शुक्रवार :  बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग यानी करीब सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
2 अप्रैल, शनिवार : गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
3 अप्रैल, रविवार : इस दिन साप्ताहिक अवकाश है.
4 अप्रैल, सोमवार : सरहुल, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
5 अप्रैल, मंगलवार : बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, हैदराबाद में बैंकों में अवकाश.
9 अप्रैल, शनिवार :  महीने का दूसरा शनिवार.
10 अप्रैल, रविवार :  साप्ताहिक अवकाश है.
14 अप्रैल, गुरुवार :  – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू, शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल, शुक्रवार :  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू, जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंकों में अवकाश.
16 अप्रैल, शनिवार : बोहाग बिहू, गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल, रविवार :  साप्ताहिक अवकाश
21 अप्रैल, गुरुवार : गड़िया पूजा, अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
23 अप्रैल, शनिवार :  महीने का चौथा शनिवार.
24 अप्रैल, रविवार :  साप्ताहिक अवकाश.
29 अप्रैल, शुक्रवार : शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- LPG Price Hike : महंगाई का दोहरा झटका! पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

केंद्रीय बैंक ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है. ये त्योहार या छुट्टी खास अवसरों पर निर्भर करते हैं. ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती.

अप्रैल में दो लंबे वीकेंड की छुट्टियां
अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं. पहला, 1 अप्रैल शुक्रवार से 3 अप्रैल तक. दूसरा वीकेंड 14 से 17 अप्रैल तक है.

Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holiday news

image Source

Enable Notifications OK No thanks