बप्पी लहिरी को डिनर के वक्त आया था हार्ट अटैक, उखड़ने लगी थी सांस, दामाद ने बताया उस रात का हाल


म्यूजिक इंडस्ट्री के महारथी रहे डिस्को किंग बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) के निधन से पूरा देश शोक में है। परिवार में मातम पसरा है। बेटी रीमा (Rema Lahiri) और बेटे बप्पा (Bappa Lahiri) समेत परिवार के हर सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है। बप्पा लहिरी तो पिता के अंतिम समय में उनके पास भी नहीं रह पाए। बप्पा वाइफ के साथ अमेरिका में रहते हैं। जब बुधवार को उन्हें पिता के निधन की खबर मिली तो वह तुरंत इंडिया दौड़े चले आए। जिस पिता ने उन्हें बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखाया, हर मुसीबत से बचाया, वही पिता उन्हें छोड़कर जा चुका था।

बप्पी लहिरी करीब एक महीने से मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में भर्ती थे। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नामदेव जोशी ने पीटीआई को बताया था कि बप्पी दा का निधन OSA (Obstructive Sleep Apnea) के कारण हुआ है। यह भी बताया गया कि बप्पी दा बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य संबंधी कई तकलीफों से जूझ रहे थे।

बप्पी लहिरी का मंगलवार रात (15 फरवरी) को निधन हुआ। उनके दामाद गोविंद बंसल तब वहीं मौजूद थे। गोविंद बंसल ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ बातचीत में बताया कि बप्पी दा का निधन कैसे हुआ और उससे कुछ देर पहले तक उनकी कैसी हालत थी।

पढ़ें: Bappi Lahiri Funeral: पंचतत्‍व में विलीन हुए बप्‍पी लहिरी, बेटे बप्‍पा ने दी मुखाग्‍न‍ि, बेटी रीमा का रो-रोकर हाल बुरा

Bappi Lahiri Funeral: बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे होगा, इस वजह से हो रही देरी
दामाद गोविंद बंसल ने बताया क्या हुआ था
गोविंद बंसल ने फोन पर बताया, ‘दादा चार हफ्तों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। तीन दिन पहले घर पर आ गए थे। एकदम फर्स्ट क्लास (ठीक) हो गए थे। उसके बाद दूसरे दिन शाम को उन्हें सुस्ती सी महसूस हो रही थी। अच्छा नहीं लग रहा था। उसके बाद शाम को हम खाना खा रहे थे। मेरी वाइफ, मदर-इन लॉ और सबने डिनर किया। खाना खाने के बाद सब आराम से बैठे थे। तब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। 10 मिनट में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया। उनका पल्स रेट एकदम कम हो गया था। फिर डॉक्टर घर आए, उन्होंने चेक किया। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन बचाया नहीं जा सका।’

हॉस्पिटल जाते वक्त उखड़ने लगी थी सांस

गोविंद बंसल ने आगे बताया कि जिस वक्त बप्पी दा का निधन हुआ, उसक वक्त उनके पास पत्नी के साथ वह खुद, बेटा स्वास्तिक बंसल और सास (बप्पी लहिरी की पत्नी) मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल ले जाते वक्त बप्पी दा की सांस बिल्कुल उखड़ने लगी थी। वह बोले, ‘दादा की सांस एकदम कमजोर हो गई थी। हम लोगों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की पर भगवान को यही मंजूर था। यह हमारे बहुत ही दुख भरा दिन है। दादा ने हम सभी को, पूरे देश को एंटरटेन किया। सभी लोग उनसे बेहद प्यार करते थे।’
Bappi Lahiri Death: मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहिरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

बताया जा रहा है कि बप्पी लहिरी पिछले साल जब कोरोना की चपेट में आए थे तो उसके बाद से ही उनकी तबीयत नासाज रहने लगी थी। वह कोरोना से तो उबर गए थे, पर सेहत ढलने लगी थी।
अपनी बायॉपिक में इस ऐक्टर को देखना चाहते थे Bappi Lahiri, अधूरी रह गई ख्वाहिश

बप्पी दा हुए पंचतत्व में विलीन, बेटे बप्‍पा ने दी मुखाग्‍न‍ि, बेटी रीमा का रो-रोकर हाल बुरा, देख‍िए Uncut Video

नाती पर जान छिड़कते थे ‘बप्पी दा’, नाना बप्‍पी लहिरी को यादकर फूट-फूटकर रोए स्‍वास्‍त‍िक

हमेशा याद आएंगे बप्पी दा
बप्पी लहिरी ने 70 से लेकर 80 और 90 के दशक में लोगों को अपने गानों से खूब एंटरटेन किया था। उन्होंने ही भारतीय सिनेमा को डिस्को म्यूजिक से रूबरू कराया। बप्पी दा ने ही भारतीय सिनेमा में synthesized disco म्यूजिक को पॉप्युलर किया था। बप्पी लहिरी को संगीत विरासत में मिला था। उनके पिता अपरेश लहिरी बंगाल के मशहूर सिंगर थे। 3 वर्ष की उम्र से तबला बजाने वाले बप्पी लहिरी ने ढेरों ब्लॉकबस्टर गाने दिए। वह तबला के अलावा Bongos, गिटार, सेक्सोफोन, पियानो, ड्रम और ढोलक बजाने में भी निपुण थे। बप्पी लहिरी के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को भारी क्षति हुई है और इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks