गुजरात: खंभात हिंसा के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने अतिक्रमण की गई संपत्तियों को ढहाया


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंभात
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 15 Apr 2022 04:39 PM IST

सार

राम नवमी के अवसर पर गुजरात के खंभात में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के खिलाफ आणंद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।

ख़बर सुनें

गुजरात के खंभात में हुई हिंसा के आरोपियों की संपत्ति को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ढहाने की कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने कहा कि आरोपियों की उन संपत्तियों को ढहाया जा रहा है जिन पर जबरन कब्जा किया गया था। 

प्रदेश के आणंद जिले में स्थित खंभात में राम नवमी के अवसर पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि यह साजिश एक समुदाय पर प्रभुत्व पाने के लिए और हिंदुओं को ‘सबक’ सिखाने के लिए रची गई थी।

विस्तार

गुजरात के खंभात में हुई हिंसा के आरोपियों की संपत्ति को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ढहाने की कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने कहा कि आरोपियों की उन संपत्तियों को ढहाया जा रहा है जिन पर जबरन कब्जा किया गया था। 

प्रदेश के आणंद जिले में स्थित खंभात में राम नवमी के अवसर पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि यह साजिश एक समुदाय पर प्रभुत्व पाने के लिए और हिंदुओं को ‘सबक’ सिखाने के लिए रची गई थी।





Source link

Enable Notifications OK No thanks