बड़ी खबर: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी सरकार 100 दिन में 10 हजार युवाओं को देगी नौकरी


लखनऊ. यूपी के मुख्‍यमंत्री की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इस बीच गुरुवार को उन्‍होंने प्रदेश के समस्त चयन आयोगों/बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की कार्यवाही का आदेश दिया है.

इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही बताया कि राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया था. यही नहीं, उन्‍होंने सभी विभागों को अधियाचन समय से भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधियाचन व्यवस्था के डिजिटलीकरण की प्रगति की जानकारी भी हासिल की.

भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का हो पालन
इसके अलावा सीएम योगी ने साफ निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए. भर्ती प्रक्रिया को शुचितापूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन एवं परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन तय समय में पूर्ण किया जाए. सीएम योगी ने भर्ती परीक्षाओं को संबंधित संस्थाएं शासन, संबंधित विभाग और जिला प्रशासन के साथ संवाद एवं समन्वय बनाते हुए पूरा करने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के सार्थक प्रयास किए जाएं. वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया को सरल एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों को रिक्तियों की सूची तैयार करने का आदेश दिया था. उन्‍होंने अधिकारियों को भर्तियों में ईमानदारी और शुचिता को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है, ताकि क्षमतावान युवाओं को नौकरी मिल सके.

सीएम योगी ने किया ट्वीट
इसके अलावा योगी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय प्रदेशवासियों! प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं.’

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा विपक्ष ने पूरे जोरशोर से उठाते हुए दावा किया था कि सरकार विभागों में 11 लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार बनने पर हम युवाओं के लिए भर्ती निकालेंगे.

युवा हमारी शक्ति हैं, उत्तर प्रदेश की पहचान हैं
इस दौरान योगी कहा कि युवा हमारी शक्ति हैं, उत्तर प्रदेश की पहचान हैं. आप सभी युवा मित्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए आपकी सरकार प्रतिबद्ध है. टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को और तेज करके पूरे प्रदेश में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र जन को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

  • SGPGI Recruitment 2022 : स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन सहित कई पदों पर बंपर नौकरियां, 12वीं पास भी करें आवेदन

    SGPGI Recruitment 2022 : स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन सहित कई पदों पर बंपर नौकरियां, 12वीं पास भी करें आवेदन

  • शिवपाल सिंह यादव को राज्यसभा भेज सकती है BJP! बेटे आदित्‍य की ऐसे होगी यूपी की राजनीति में एंट्री

    शिवपाल सिंह यादव को राज्यसभा भेज सकती है BJP! बेटे आदित्‍य की ऐसे होगी यूपी की राजनीति में एंट्री

  • UP MLC Election: सीएम योगी ने विधान परिषद चुनाव के लिए मांगे वोट, बोले- सभी 36 सीटों पर BJP ही जीते

    UP MLC Election: सीएम योगी ने विधान परिषद चुनाव के लिए मांगे वोट, बोले- सभी 36 सीटों पर BJP ही जीते

  • UP Politics: कई बार टूटे, फिर मिलते रहे दल और दिल, अब 'परिवारवाद' से अलग होंगे शिवपाल सिंह यादव?

    UP Politics: कई बार टूटे, फिर मिलते रहे दल और दिल, अब ‘परिवारवाद’ से अलग होंगे शिवपाल सिंह यादव?

  • अब अफसरों पर गाज गिरनी शुरू, सोनभद्र DM के बाद अब गाजियाबाद SSP सस्पेंड

    अब अफसरों पर गाज गिरनी शुरू, सोनभद्र DM के बाद अब गाजियाबाद SSP सस्पेंड

  • Petrol Prices in UP: पेट्रोल-डीजल पर 10 दिनों में बढ़े 6.40 रुपये, फिर भी यूपी के इन जिलों में मिल रहा सस्‍ता

    Petrol Prices in UP: पेट्रोल-डीजल पर 10 दिनों में बढ़े 6.40 रुपये, फिर भी यूपी के इन जिलों में मिल रहा सस्‍ता

  • UP: जालौन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौम्या बघेल ने लगाई फांसी, सामने आई वजह

    UP: जालौन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौम्या बघेल ने लगाई फांसी, सामने आई वजह

  • Chaitra Navratri : नवरात्रि और रमजान को लेकर बना गजब संयोग, 2 साल बाद मंदिरों-मस्जिदों में एक साथ लौटेगी रौनक

    Chaitra Navratri : नवरात्रि और रमजान को लेकर बना गजब संयोग, 2 साल बाद मंदिरों-मस्जिदों में एक साथ लौटेगी रौनक

  • Yogi 2.0: योगी के मंत्रियों से संभाले अपने विभाग, अब CM करेंगे जिलों के दौरे, जानें शेड्यूल

    Yogi 2.0: योगी के मंत्रियों से संभाले अपने विभाग, अब CM करेंगे जिलों के दौरे, जानें शेड्यूल

  • UP Election Result : BJP को 2017 में ज‍िन सीटों पर म‍िली जीत, जानें उनमें से इस बार कितनी फिसलीं

    UP Election Result : BJP को 2017 में ज‍िन सीटों पर म‍िली जीत, जानें उनमें से इस बार कितनी फिसलीं

उत्तर प्रदेश

Tags: Bjp government, Government jobs, Yogi adityanath



Source link

Enable Notifications OK No thanks