Bihar Board 10th Result 2022: ये सरकारी नौकरियां 10वीं की पढ़ाई के बाद ही मिल जाएंगी, देखें वेतन और पद


बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने आज बिहार बोर्ड के मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2022) जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com और biharboard.ac.in की मदद से अपना स्कोरकार्ड देखें लेकिन इस बात की ध्यान अवश्य रखें कि मार्कशीट की हार्ड कॉपी के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से ही संपर्क करना होगा। इंटरनेट की समस्या होने पर छात्रों के लिए एसएमएस की सुविधा भी दी गई है ताकि छात्रों को अपना स्कोरकार्ड देखने में कोई दिक्कत ना हो।

Bihar Board 10th Result 2022: Check LIVE Result

Bihar Board 10th Result 2022 इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें।
स्टोप 2- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- क्लास 10 एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगइन करें।
स्टेप 4- BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2022 सबमिट करें और डाउनलोड करें।
स्टेप 5- स्कोरकार्ड का भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी ले लें।

10वीं का रिजल्ट आ गया है। आप 11वीं कक्षा के लिए एडमिशन ले सकेंगे लेकिन अगर आप अपनी शिक्षा को इस्तेमाल कर दसवीं के बाद ही सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नौकरियों की तैयारी कर आप अपना करियर बेहतर बना सकते हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।

1. इंडियन कोस्ट गार्ड
पद- इंजन ड्राइवर
सैलरी- 21700- 69100 रूपए प्रतिमाह

2. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
पद- मल्टी टास्किंग स्टाफ
सैलरी- 18,000- 22,000 रुपए प्रतिमाह

3. इंडियन आर्मी
पद- एलडीसी
सैलरी- 19900 रुपए प्रतिमाह

4. इंडियन नेवी
पद- फायरमैन
सैलरी- 19900- 63200 रुपए प्रतिमाह

5. इंडियन बैंक
पद- सिक्योरिटी गार्ड
सैलरी- 14500 –28145 रूपए प्रतिमाह

6. साउथ ईस्टर्न रेलवे

पद- स्पोर्ट्स कोटा
सैलरी- 5200 – 20200 रुपए प्रतिमाह

7. एम्स पटना
पद- क्लर्क
सैलरी- 19900 – 63200 रुपए प्रतिमाह

8. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड

पद- जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट
सैलरी- 23000 – 56500 रुपए प्रतिमाह

9. आईओसीएल

पद- टेक्निशियन अप्रेंटिस
सैलरी- 11,368 – 12,621 रुपए प्रतिमाह

10. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड
पद- प्लानिंग कम्यूनिकेशन ऑफिसर
सैलरी- 25000 प्रतिमाह

11. टाटा मेमोरियल सेंटर

पद- लोअर डिविजन क्लर्क
सैलरी- 5200 – 19900 रुपए प्रतिमाह

12. बिहार पोस्टल सर्किल
पद- पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन
सैलरी- 25500 – 81100 रुपये प्रतिमाह

13. यूपीएससी

पद- एनडीए
सैलरी- 56,100 रूपए प्रतिमाह (ट्रेनिंग के दौरान)

14. बीएसएफ

पद- कॉन्सटेबल
सैलरी- 36,198 – 37,420 रूपए प्रतिमाह

15. सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट
पद- टेक्निशियन
सैलरी- 19900- 63200 रुपए प्रतिमाह

16. सेंट्रल रेलवे
पद- अप्रेंटिस
सैलरी- 7,512 – 8,214 रुपए प्रतिमाह

17. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
पद- लैब अटेंडेंट
सैलरी- 18800 रुपए प्रतिमाह

18. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे

पद- गेटमैन
सैलरी- 25000 रुपए प्रतिमाह

19. आईओसीएल
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
सैलरी- 14,000 रुपए प्रतिमाह

Interesting Facts about Indian Rivers: भारतीय नदियों की रोचक बातें

Source link

Enable Notifications OK No thanks