Bihar Board Matric Result 2022: इस तरीके से बिना इंटरनेट के भी छात्र देख पाएंगे रिजल्ट


बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) कल 1 बजे जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र डिजीलॉकर ऐप के जरिए भी रिजल्ट देख पाएंगे। 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 17 लाख छात्र एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और रोल कोड के जरिए अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

बिना इंटरनेट के भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या आपका नेटवर्क अच्छा नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। बिहार बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए बिना इंटरनेट की मदद लिए भी रिजल्ट देखने का तरीका जारी किया हुआ है। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। एसएमएस के जरिए मार्कशीट देखने के लिए सबसे पहले BIHAR10<space>ROLLNUMBER टाइप करना होगा और इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेजना होगा। कुछ समय बाद, BSEB 10वीं रिजल्ट 2022 उसी नंबर पर एक एसएमएस (sms) के रूप में आ जाएगा।

2022 की बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के लिए करीब 16 से 17 लाख के बीच बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हर बार की तरह इस साल भी बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा और इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे।

किसी भी असुविधा की स्थिति के लिए है हेल्पलाइन नंबर

किसी भी असुविधा की स्थिति से डील करने के लिए बिहार बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उस नंबर पर कॉल कर वे अपने सवाल पूछ सकते हैं। 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र किसी भी असुविधा की स्थिति में बीएसईबी से 0612 2230009 या [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Union Budget 2022 Interesting Facts: बजट से जुड़े रोचक और ऐतिहासिक तथ्‍य

Source link

Enable Notifications OK No thanks